केएल राहुल को आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा, पाकिस्तान के बल्लेबाज की जबरदस्त छलांग 

ICC Ranking
ICC Ranking

आईसीसी ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान (260 अंक) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (251 अंक) पांचवें स्थान पर कायम है। बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और गेंदबाजी रैंकिंग में उस्मान क़ादिर को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है।

Ad

बल्लेबाजी में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाबर आज़म दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। इस वजह से भारत के केएल राहुल दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डर डुसेन एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर चले गए हैं और ग्लेन मैक्सवेल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के विराट कोहली सातवें स्थान पर कायम हैं।

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 116 स्थान के जबरदस्त फायदे से 42वें और हैदर अली 13 स्थान के फायदे से 137वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स सात स्थान के फायदे से 17वें और डेविड मिलर सात स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।

Ad

गेंदबाजी में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पांच स्थान के फायदे से 11वें, मोहम्मद नवाज़ 64वें और उस्मान क़ादिर 129 स्थान के जबरदस्त फायदे से 92वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस 70 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर पहुंचे गए हैं।

तबरेज़ शम्सी
तबरेज़ शम्सी

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में मौजूद नहीं है।

Ad

टॉप 10 बल्लेबाज

1 डेविड मलान इंग्लैंड 915

2 केएल राहुल भारत 816

3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 808

4 बाबर आज़म पाकिस्तान 801

5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 701

6 रसी वैन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका 700

7 विराट कोहली भारत 697

8 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 695

9 टिम सिफर्ट न्यूजीलैंड 685

10 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 676

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 736

2 तबरेज़ शम्सी दक्षिण अफ्रीका 733

3 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 730

4 आदिल रशीद इंग्लैंड 700

5 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 685

6 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 664

8 टिम साउदी न्यूजीलैंड 636

8 शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज 634

9 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 628

10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 618

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications