विराट कोहली को ICC Ranking में जबरदस्त फायदा, हार्दिक पांड्या ने भी लगाई छलांग

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

आईसीसी ने हालिया टी20 साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। इस हफ्ते की रैंकिंग में टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के आखिरी 6 मैच और सुपर 12 के पहले 7 मैचों को जगह मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद विराट कोहली को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।

विराट कोहली को पांच स्थान के फायदा हुआ है और वह अब टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे तीन स्थान के जबरदस्त फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के फिन एलेन 17 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के सैम करन आठ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा तीन स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन पहले और मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर कायम हैं। मार्कस स्टोइनिस भी टॉप 10 ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और फिलहाल 10वें स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment