आईसीसी वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को हुआ नुकसान, टेस्ट में केन विलियमसन को जबरदस्त फायदा 

India v Australia - 3rd ODI
India v Australia - 3rd ODI Match

आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में न्यूजीलैंड-श्रीलंका दूसरा टेस्ट, भारत-ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश-आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दो-दो मैच, साथ ही जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला शामिल है।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चार स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (तीसरे) ट्रैविस हेड (छठे), इंग्लैंड के जो रूट (चौथे) और पाकिस्तान के बाबर आजम (पांचवें) और सभी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। हेनरी निकोल्स 20 स्थान के फायदे से 27वें और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने दो स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 12वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी एक स्थान के फायदे से 11वें और मैट हेनरी चार स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के केएल राहुल तीन स्थान के फायदे से 39वें, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 24 स्थान के फायदे से 55वें, वेस्टइंडीज के शाई होप दो स्थान के फायदे से 12वें, बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाले मुशफिकुर रहीम चार स्थान के फायदे से 18वें, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 13 स्थान के फायदे से 30वें और कप्तान टेम्बा बावुमा 17 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के मोहम्मद सिराज दो स्थान के नुकसान से तीसरे और मोहम्मद शमी पांच स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वनडे सीरीज में शामिल न होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दोबारा पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए आठ स्थान के फायदे से 11वें, अकील होसैन चार स्थान के फायदे से 20वें और नीदरलैंड के फ्रेड क्लासेन 22 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment