आईसीसी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को टॉप पर हुआ नुकसान, नाथन लायन को जबरदस्त फायदा 

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस सप्ताह के अपडेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट और बांग्लादेश-इंग्लैंड वनडे सीरीज शामिल है।

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अहम बदलाव हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को इंदौर टेस्ट में 60 रन बनाने का फायदा हुआ और वह दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 21 स्थान के फायदे से 33वें और वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड 12 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन अभी भी टॉप पर बरकरार हैं लेकिन इंदौर टेस्ट के बाद, उन्हें छह अंकों का नुकसान हुआ है और अब उनके 859 अंक हैं, इतने ही अंक इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के भी हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को तीसरा टेस्ट न खेलने के कारण नुकसान हुआ है लेकिन वह अभी भी तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को जबरदस्त प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह पांच स्थान के फायदे से टॉप 10 में प्रवेश करते हुए नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

Bangladesh v England - 2nd One Day International
Bangladesh v England - 2nd One Day International

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के जेसन रॉय पांच स्थान के फायदे से 12वें, जोस बटलर चार स्थान के फायदे से 16वें, डेविड मलान 22 स्थान के फायदे से 35वें और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांच स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में शाकिब दो स्थान के फायदे से पांचवें और ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

Quick Links