ICC Ranking में रविंद्र जडेजा की जबरदस्त छलांग, टॉप पर हुआ चौंकाने वाला बदलाव

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

आईसीसी ने हालिया सप्ताहिन रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट शामिल है। वहीं, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी पहला टेस्ट खेला गया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप छह स्थान के फायदे से 23वें, हैरी ब्रूक 12 स्थान के फायदे से 31वें और बेन डकेट 13 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं। इन सभी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल और डेवन कॉनवे ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ब्लंडेल चार स्थान के फायदे से 11वें जबकि कॉनवे पांच स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा भी सात स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। वह सितम्बर, 2019 के बाद पहली बार टॉप 10 में शुमार हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर हैं। टॉप पर बड़ा बदलाव हुआ है और इंग्लैंड के 40 वर्षीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को रिप्लेस किया है, जो तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। एंडरसन 1936 के बाद से टॉप पर पहुँचने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन दो स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के अक्षर पटेल दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं।

ICC Men’s Cricket World Cup League 2 के मैच भी खेले जा रहे हैं और इनसे भी रैंकिंग में कुछ हलचल देखने को मिली है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से सात स्थान के फायदे से 39वें, नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल नौ स्थान फायदे से 67वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी में नेपाल के संदीप लामिचाने 12 स्थान के फायदे से 31वें और स्कॉटलैंड के सफयान शरीफ पांच स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं।

यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेली टी20 सीरीज के बाद, यूएई के मुहम्मद वसीम छह स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि श्रीलंका के वानिन्दु हसारंगा पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।

England v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023
England v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के कारण महिलाओं की रैंकिंग में भी काफी फेरबदल हुआ है और कई खिलाड़ियों ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की ऋचा घोष 16 स्थान के फायदे से 20वें, न्यूजीलैंड की एमेलिया केर तीन स्थान के फायदे से 16वें और पाकिस्तान की मुनीबा अली 10 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर पहुँच गई हैं। इन तीनों ने ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक स्थान के फायदे से चौथे, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स दो स्थान के फायदे से छठे, दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स छह स्थान के फायदे से 21वें, इंग्लैंड की एमी जोन्स दो स्थान के फायदे से 26वें, पाकिस्तान की निदा दार दो स्थान के फायदे से 37वें, आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट आठ स्थान के फायदे से 38वें और श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा चार स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की रेणुका ठाकुर करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए सात स्थान के फायदे से पांचवें, न्यूजीलैंड की ली ताहुहु तीन स्थान के फायदे से सातवें, ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन दस स्थान के फायदे से आठवें, वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की निदा दार सात स्थान के फायदे से 16वें और सादिया इक़बाल 13 स्थान के फायदे से 20वें और वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहैरक 44 स्थान के फायदे से 28वें और न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन 14 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हेली मैथ्यूज एक स्थान के फायदे से दूसरे, एमेलिया केर एक स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से तीसरे, निदा दार दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गई हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links