ICC टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाड़ियों की जबरदस्त छलांग, यशस्वी जायसवाल को भी हुआ फायदा

कामिन्दु मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा
कामिन्दु मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते पुरुष क्रिकेट में सिर्फ बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसके अलावा अन्य किसी भी टीम के बीच मुकाबले नहीं हुए। इसी वजह से रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लेकर ही ज्यादा फेरबदल हुआ है।

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा को बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में लगातार पारियों में शतक का फायदा हुआ है और वह 15 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। कामिन्दु मेंडिस ने भी दोनों पारियों में शतक बनाये थे और वह रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करते हुए संयुक्त रूप से 64वें और बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ आठ स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

टॉप 10 में एकमात्र बदलाव के रूप में भारत के यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है, जो अब एक स्थान ऊपर उठकर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा छठे और विराट कोहली नौवें स्थान पर बरकरार हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के कसून रजिता छह स्थान के फायदे से 38वें, विश्वा फर्नांडो सात स्थान के फायदे से 43वें और लाहिरू कुमारा छह स्थान के फायदे से 46वें एवं बांग्लादेश के खालिद अहमद नौ स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमशः पहले-दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज एक स्थान के फायदे से 14वें और धनंजय डी सिल्वा पांच स्थान के फायदे से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

Bangladesh v Australia - Women's ODI Series: Game 1
Bangladesh v Australia - Women's ODI Series: Game 1

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के बाद भी कुछ फेरबदल हुए। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड पांच-पांच स्थान के फायदे से क्रमशः 17वें और 38वें एवं अलाना किंग 19 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में मेगन शूट एक स्थान के फायदे से दूसरे, एश्ली गार्डनर दो स्थान के फायदे से पांचवें और सोफी मॉलीन्यूक्स रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करते हुए संयुक्त रूप से 69वें स्थान पर हैं। एलिस पेरी और बांग्लादेश की सलमा खातून छह-छह स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 52वें स्थान पर पहुँच गई हैं। वहीं, नाहिदा अख्तर चार स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं।

गार्डनर को ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह चार स्थान के फायदे से दूसरे, पेरी एक स्थान के फायदे से आठवें और अलाना आठ स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।

New Zealand v England - Women's T20 Game 3
New Zealand v England - Women's T20 Game 3

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जारी पांच मैचों की T20I सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद, बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट पांच स्थान के फायदे से 23वें और माइया बाउचियार 43 स्थान के फायदे से 53वें एवं न्यूजीलैंड की एमेलिया केर तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की साराह ग्लेन दो स्थान के फायदे से दूसरे, शार्लेट डीन आठ स्थान के फायदे से 11वें और लॉरेन बेल 15 स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now