ICC वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और शुभमन गिल को हुआ फायदा, कीवी गेंदबाज ने भी बनाई टॉप 5 में जगह 

India v Australia - 3rd ODI
India v Australia - 3rd ODI Match

आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते ज्यादा मुकाबले नहीं हुए। इस अपडेट में न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज तीसरा वनडे और पहले टी20, दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड्स के दो वनडे और बांग्लादेश-आयरलैंड टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले शामिल हैं। वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ के आखिरी नौ मैच शामिल हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल एक स्थान के फायदे से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से पांचवें, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक चार स्थान के नुकसान से सातवें और एडेन मार्कराम 13 स्थान के फायदे से 41वें, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स दो स्थान के फायदे से 69वें और विल यंग 60 स्थान के फायदे से 143वें स्थान पर पहुँच गए हैं। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 10 स्थान के फायदे से 26वें, नीदरलैंड्स के मैक्स ओ'डॉड तीन स्थान के फायदे से 75वें, विक्रमजीत सिंह 10 स्थान के फायदे से 109वें और तेजा निदामानुरू 16 स्थान के फायदे से 138वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पांच स्थान के फायदे से टॉप 5 में प्रवेश कर गए हैं और पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला 35 स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 165वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में एडेन मार्कराम 16 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

New Zealand v Sri Lanka - 1st T20
New Zealand v Sri Lanka - 1st T20

बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश के लिटन दास एक स्थान के फायदे से और न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल पांच स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 21वें स्थान पर हैं, जो कीवी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। शाकिब अल हसन भी एक स्थान के फायदे से 62वें, श्रीलंका के चरिथ असलंका 12 स्थान के फायदे से 23वें, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग पांच स्थान के फायदे से 29वें, हैरी टेक्टर तीन स्थान के फायदे से 87वें और कर्टिस कैम्फर 25 स्थान के फायदे से 100वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा तीन स्थान के फायदे से 10वें, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद तीन स्थान के फायदे से 36वें और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर नौ स्थान के फायदे से 134वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar