आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच शामिल हैं। इन मैचों के कारण काफी बदलाव हुए हैं। वनडे टीम रैंकिंग में भारत एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर है।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के विराट कोहली दो स्थान के फायदे से चौथे, रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से दसवें, शुभमन गिल दस स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले, दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन दूसरे और क्विंटन डी कॉक तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीन स्थान के फायदे से आठवें और उनके साथी डेवोन कॉनवे टॉप 100 में प्रवेश करते हुए 50वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के मोहम्मद सिराज को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए, वह 15 स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं कुलदीप यादव सात स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ को भी फायदा मिला है और वह 12 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
महिलाओं की बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की निदा दार अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 225 हासिल करते हुए नौवें स्थान पर पहुँच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में वनडे डेब्यू करने वाली फिबी लिचफील्ड ने रैंकिंग में प्रवेश करते हुए 107वां स्थान हासिल किया है। एलिसा हीली पहले स्थान पर बनी हुई हैं लेकिन बेथ मूनी दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की नताली सीवर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुँच गई हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में एकमात्र बदलाव हुआ है और मेगन शूट चौथे स्थान पर खिसक गई हैं। पाकिस्तान की डायना बेग चार स्थान के फायदे से 24वें और फातिमा सना सात स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने टॉप स्थान गंवा दिया है और वह तीसरे स्थान पर पहुँच गई हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज पहले और इंग्लैंड की नताली सीवर दूसरे स्थान पर हैं।