IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाला गेंदबाज बना नंबर 1, जानें ICC Rankings का पूरा अपडेट 

Trinbago Knight Riders v Barbados Royals - Men
Trinbago Knight Riders v Barbados Royals - Men's 2024 Republic Bank Caribbean Premier League - Source: Getty

ICC Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया टेस्ट रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते के अपडेट में न्यूजीलैंड-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के अलावा वेस्टइंडीज-बांग्लादेश टी20 सीरीज का पहला मैच और दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान टी20 सीरीज के आखिरी मैच को शामिल किया गया है। साथ ही ज़िम्बाब्वे -अफगानिस्तान टी20 सीरीज के भी आखिरी दो मैच रैंकिंग अपडेट में शामिल हैं।

टी20 रैंकिंग में नया नंबर 1 गेंदबाज

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अकील होसेन तीन स्थान के फायदे से पहले स्ठान पर पहुंच गए हैं और विंडीज के ही गुडाकेश मोती तीन स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद तीन स्थान के फायदे से 18वें, महेदी हसन 18 स्थान के फायदे से 23वें और हसन महमूद 38 स्थान के जबरदस्त फायदे से 47वें स्थान पर हैं।

ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़राबानी 13 स्थान के फायदे से 66वें, अफगानिस्तान के अज़्मतुल्लाह ओमरज़ई 15 स्थान के फायदे से 91वें और ओमान के शकील अहमद 19 स्थान के फायदे से 97वें स्थान पर हैं।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रेविस हेड पहले स्थान पर कायम हैं और दक्षिण अफ्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स 6 स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म एक स्थान के फायदे से छठे, मोहम्मद रिज़वान दो स्थान के नुकसान से आठवें और साई अयूब 45 स्थान के जबरदस्त फायदे से 58वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल 10 स्थान के फायदे से 22वें, यूएई के मुहम्मद वसीम 6 स्थान के फायदे से 25वें और ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट 19 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जो रुट फिर से टॉप पर पहुंचे, न्यूजीलैंड के गेंदबाज को बड़ा फायदा

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रुट फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। केन विलियमसन तीसरे स्थान पर कायम हैं लेकिन जो रुट से सिर्फ 28 पॉइंट पीछे हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 6 स्थान के नुकसान से 18वें और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम 6 स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के विल यंग 13 स्थान के फायदे से 36वें और मिचेल सैंटनर 17 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के जैकब बेथेल 7 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गस एटकिंसन तीन स्थान के फायदे से 14वें और न्यूजीलैंड के विलियम ओ'रूर्क 14 स्थान के जबरदस्त फायदे से 30वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 6 स्थान के फायदे से 39वें और इंग्लैंड के मैथ्यू पॉट्स आठ स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं और इंग्लैंड के गस एटकिंसन पांच स्थान के फायदे से टॉप 10 में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications