ICC Rankings: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, जो रुट से छीना पहला स्थान; हुआ बड़ा फेरबदल 

Pakistan v England - 1st Test Match: Day Four - Source: Getty
Pakistan v England - 1st Test Match: Day Four - Source: Getty

Harry Brook replaces Joe Root as number 1 test batter: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग का ताजा अपडेट जारी कर दिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर 16 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफलता हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जबरदस्त फायदा हुआ है। ब्रूक अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी ही टीम के धाकड़ खिलाड़ी जो रुट को टॉप पोजीशन पर रिप्लेस किया है। रुट काफी समय से पहले स्थान पर बरकरार थे लेकिन अब ब्रूक ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है। इस युवा खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था और अब उसी का इनाम मिला है।

Ad

हैरी ब्रूक बने नए नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में हैरी ब्रूक ने कमाल का प्रदर्शन किया था और अब उसी की बदौलत रेटिंग्स में जो रुट से आगे निकलकर टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक और रुट की रेटिंग में सिर्फ एक पॉइंट का अंतर है। ब्रूक के खाते में 898 रेटिंग हैं और वो टॉप पर हैं। वहीं एक स्थान के नुकसान से नीचे आने वाले रुट 897 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रुट ने इसी साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन को टॉप पोजीशन पर रिप्लेस किया था और कुछ महीनों तक लगातार पहले स्थान पर रहे। हालांकि, ब्रूक ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से रैंकिंग में बड़ा बदलाव करने में सफलता हासिल की।

Ad

वेलिंग्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में मुश्किल में नजर आ रहा था लेकिन हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की और 115 गेंदों में 123 रन बनाकर अपनी टीम को 280 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी ब्रूक ने अर्धतकीय पारी खेली और 55 रन बनाए थे। इस तरह दोनों ही पारियों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और अपनी टीम की 323 रन की जीत में जबरदस्त योगदान दिया।

25 वर्षीय ब्रूक के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने साल 2022 में डेब्यू किया था और कुछ ही समय में इंग्लैंड के लिए रेड बॉल क्रिकेट में बेहद अहम बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 23 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 2280 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं। वहीं 10 अर्धशतकीय पारियां भी उनके बल्ले से आई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications