भारत में इतिहास रचने के बाद, न्यूजीलैंड घर पर शर्मसार; 16 साल बाद झेली करारी सीरीज हार

Neeraj
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty

England win test series in New Zealand after 16 years: इंग्लैंड ने लगातार दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया है। पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 323 रनों से जीता। यह रनों के मामले में इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हो गई है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 16 सालों के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। जो रूट के 36वें शतक से मिले 583 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद ही कीवी टीम की हार निश्चित मानी जा रही थी और हुआ भी ऐसा ही। टॉम ब्लंडेल ने 102 गेंदों में 115 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम की हार का अंतर जरूर कम किया।

मार्च 2008 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड ने मार्च 2008 में न्यूजीलैंड में जाकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से वे चार बार न्यूजीलैंड के दौरे पर गए, लेकिन जीत उन्हें एक भी बार नहीं मिली। दो बार तो उन्हें लगातार हार का भी सामना करना पड़ा। 2008 के बाद 2012-13 में खेली गई तीन मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रा पर समाप्त हुई थी।

2017-18 में न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी और फिर 2019-20 में भी यही चीज रिपीट हुई थी। 2022-23 में हुई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। अब अंततः इंग्लैंड ने सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।

हैरी ब्रूक रहे दूसरे टेस्ट में जीत के नायक

इंग्लैंड ने पहली पारी में तेजी से 280 रन बनाए थे जिसमें 115 गेंदों में 123 रन हैरी ब्रूक के बल्ले से आए थे। ओली पोप ने भी 66 रनों का योगदान दिया था। जवाब में कीवी टीम पहली पारी में केवल 125 के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी इंग्लैंड ने 427/6 के स्कोर पर घोषित की थी और उन्होंने कुल 582 रनों की बढ़त हासिल की थी। बेन डकेट ने 112 गेंदों में 92 और जैकब बेथेल ने 118 गेंदों में 96 रनों की तेज पारियां खेली।

जो रूट ने करियर का 36वां टेस्ट शतक जड़ा तो वहीं बेन स्टोक्स 42 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में ब्लंडेल के अलावा कोई और खड़ा नहीं हो सका और कीवी टीम 259 पर ऑल आउट हुई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications