Joe Root scored his 36th test hundred: वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जारी है। इस मैच में इंग्लैंड की जीत लगभग तय लग रही है, क्योंकि उसने पहाड़ जैसा टारगेट न्यूजीलैंड को दिया है, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और उनके बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस काम में दिग्गज बल्लेबाज जो रुट भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा। रुट के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।
जो रुट बने संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही जो रुट ने संकेत दे दिए थे कि वो एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 73 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। वहीं, जब तीसरे दिन आए तो उन्होंने ज्यादा समय नहीं लिया और अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक जड़ दिया। रुट ने रिवर्स स्कूप लगाकर चौका जड़ा और धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के बराबर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में रुट जब भी 37वां टेस्ट शतक लगाएंगे, द्रविड़ को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।
बता दें कि जो रुट ने वेलिंग्टन में आउट होने से पहले अपनी शतकीय पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जड़े। पिछले चार साल में रुट के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकले हैं और कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं हैं। साल 2021 से अब तक रुट ने सबसे ज्यादा 19 शतक लगाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलियमसन ने सिर्फ 9 शतक ही लगाए हैं, वहीं हैरी ब्रूक 8 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।