Joe Root break Rahul Dravid test record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खूंटा गाड़ दिया है। दिन का खेल समाप्त होने तक रूट 106 गेंद में 73 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी इस पारी के साथ ही रूट ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में खास शतक पूरा किया है और द्रविड़ से आगे निकले हैं। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में फिर से काफी मजबूत दिख रही है क्योंकि उनके पास 533 रनों की बढ़त हो चुकी है और अभी उनके पांच विकेट बचे भी हैं।
राहुल द्रविड़ से आगे निकले जो रूट
द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 99 बार 50+ का स्कोर बनाया है जिसे पीछे छोड़ते हुए रूट ने 100वीं बार टेस्ट में 50+ का स्कोर बना दिया है। द्रविड़ ने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे। रूट अब तक 35 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह टेस्ट में 100 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं।
रूट से आगे अब रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महान सचिन तेंदुलकर ही हैं। पोंटिंग और कैलिस ने टेस्ट में समान 103 बार 50+ का स्कोर बनाया है। सचिन ने सर्वाधिक 119 बार ये काम किया है। पोंटिंग ने 41 और कैलिस ने टेस्ट में 45 शतक लगाए हैं।
2024 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो रूट
रूट के लिए ये साल काफी शानदार जा रहा है और वह 2024 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट ने इस साल खेले 16 टेस्ट में 1437* रन बना लिए हैं। अभी वह बल्लेबाजी कर ही रहे हैं तो इन आंकड़ों में बदलाव की संभावना है। रूट इस साल चार बार नाबाद भी रहे हैं।
उन्होंने इस साल लगभग 58 की औसत से रन बनाए हैं और पांच शतक तथा पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं। रूट इस साल के अपने छठे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। रूट ने इस साल 2300 से अधिक गेंद खेल ली हैं और वह इस साल 2000 या उससे अधिक गेंद खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।