Joe Root breaks Sachin Tendulkar's record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक के बाद एक कारनामे करते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी रिकॉर्ड लिस्ट में एक और कीर्तिमान जोड़ लिया है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का नायाब कीर्तिमान अपने नाम कर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है।
पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में प्रचंड फॉर्म में दिख रहे जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी के दौरान ये कारनामा किया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में जो रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तेजतर्रार अंदाज में 15 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए और इसी पारी के साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रुट
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत में जो रूट नाबाद पवेलियन लौटे। रुट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी के दौरान 1630 रन हो गए हैं। इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन 1625 को पार करते हुए आगे निकल गए हैं। इस रिकॉर्ड में सचिन के बाद तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम 1611 रन हैं। वहीं वेस्टइंडीज के शिवनारायण चन्द्रपॉल ने चौथी पारी में 1580 रन बनाए हैं।
जो रूट का जबरदस्त रहा है टेस्ट करियर
जो रूट इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 150 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 274 पारियों में उन्होंने करीब 51 की औसत से 12777 रन बनाए हैं। इस दौरान जो रूट ने 35 शतक लगाए हैं, जिसमें से 6 बार दोहरे शतक तक पहुंचे तो वहीं 64 फिफ्टी भी इस बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं।