England created history in test cricket: टेस्ट क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इस टीम ने उस मुकाम को हासिल कर लिया है, जो आज तक कोई नहीं हासिल कर सका है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
जी हां... न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों की संख्या को 5 लाख तक पहुंचा दिया है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन चुकी है।
इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन पूरे करने वाली बनी पहली टीम
साल 1877 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत हुई। तब से अब तक टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में इंग्लैंड की टीम इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इंग्लैंड के लिए अब तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुल 717 खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कुल 18900 पारियां खेली और इसमें वो 5 लाख रन के आंकड़ें को हासिल करने में सफल रहे। इस तरह से रनों का ये सैलाब लगाने वाली इंग्लिश टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बन चुकी है।
147 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड ने हासिल किया ये खास मुकाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 378 रन बना लिए हैं। इस पारी के अब तक के हाल के बाद क्रिकेट की जन्मदाता इस टीम के नाम 500126 रन हो चुके हैं। ये अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम वो कारनामा कर दिखाया है, जो केवल सपना लगता है। लेकिन उन्होंने ये हकीकत में बदल दिया है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो यहां दूसरे दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से दबाव बना दिया है। जहां इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए। जिसके बाद न्यूजीलैंड को 125 रन के स्कोर पर समेट दिया। जिसके बाद अब दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 378 रन बनाकर अपनी लीड को 533 रन तक पहुंचा दिया है।