5 Lowest Total Of Indian Team : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था। दूसरे दिन हालांकि समय पर मैच शुरु हुआ लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ही अपनी पहली पारी में सिमट गई। भारत के कुल मिलाकर 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया ने कितनी खराब बल्लेबाजी की।
टीम इंडिया ने 46 रन पर आउट होकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। भारत का टेस्ट में तीसरा सबसे कम स्कोर है। हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम टेस्ट मैचों में भारत के 5 सबसे कम स्कोर कौन-कौन से हैं।
टेस्ट में भारत के 5 सबसे कम स्कोर
5.इंडिया vs इंग्लैंड, 58 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जुलाई 1952 में मैनचेस्टर में टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम मात्र 58 रन बनाकर ही आउट हो गई थी। टीम इंडिया को इस मैच में पारी और 207 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
4.इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, 58 रन
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी। नवंबर 1947 में ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम मात्र 58 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 382 रन बनाए थे लेकिन टीम इंडिया 58 और 98 का स्कोर ही बना सकी थी। भारतीय टीम को बुरी तरह हार मिली थी।
3.इंडिया vs न्यूजीलैंड, 46 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 2024 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। भारत की तरफ से कुल मिलाकर 5 बल्लेबाज इस मैच में खाता नहीं खोल पाए।
2.इंडिया vs इंग्लैंड, 42 रन
भारत ने अपना दूसरा सबसे कम स्कोर जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बनाया था। लंदन में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 42 रन पर ही सिमट गई थी। भारत के 10 बल्लेबाज उस मैच में दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाए थे।
1.इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, 36 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में बनाया था। दिसंबर 2020 में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर सका था।