दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का धुआंधार शतक, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का बड़ा रिकॉर्ड; जो रुट को भी पछाड़ा 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty
New Zealand v England - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty

Harry Brook 1000 plus test runs best average in 2024: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी और अब दूसरा मैच वेलिंग्टन में आज (6 दिसंबर) से शुरू हुआ। पहले मैच में इंग्लैंड की जीत में हैरी ब्रूक की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी और अब उन्होंने दूसरे मैच में एक धुआंधार शतक जड़ा। इस युवा खिलाड़ी का यह टेस्ट करियर में आठवां शतक है। उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड मुश्किल स्थिति से निकल पाया। ब्रूक ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में 1000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी कर लिया है।

मौजूदा साल में सबसे बेहतर औसत के साथ 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

हैरी ब्रूक ने साल की शुरुआत में भारत दौरे से अपना नाम निजी कारणों की वजह से वापस ले लिया था लेकिन इसके अलावा वह जिन भी टेस्ट मुकाबलों में खेले हैं उनका बल्ला खूब चला है। उन्होंने 11 मैचों में अभी तक 1044 रन बनाए हैं। उनके पास वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी रन बनाने का मौका होगा। ब्रूक का बल्लेबाजी औसत 61.41 का है, जो इस साल टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है।

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 1280 रन बनाए हैं और वह औसत के मामल 55.65 के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए, इससे भी उन्हें औसत में नुकसान हुआ। वहीं इस साल टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन सबसे अच्छी औसत से बनाने वालों की लिस्ट में जो रुट तीसरे स्थान पर हैं। रुट का औसत 54.56 का है।

हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही बड़ी पारी खेल पाए। हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों में 123 रन बनाए, वहीं ओली पोप ने भी 78 गेंदों में 66 रनों का योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और स्टंप्स के समय तक 86 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications