Mitchell Starc Gets Yashasvi Jaiswal Wicket: मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच विश्व के सबसे बड़े मैदानों में से एक एडिलेड में खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उनका ये फैसला पहले ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट चटकाकर गलत साबित किया।
पर्थ टेस्ट की तरह यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी। पिछले टेस्ट मैच के शतकवीर जायसवाल से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उसके ऊपर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पारी का पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जायसवाल को एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
स्टार्क ने मिडिल लेग की लाइन में गेंद फेंकी, जिसे जायसवाल फ्लिक करने के लिए गए और गेंद की लाइन को मिस कर गए। गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी थी। जायसवाल ने DRS लेने के लिए केएल राहुल से बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने युवा बल्लेबाज को मना कर दिया।
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने लिया था मिचेल स्टार्क से पंगा
मालूम हो कि पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को उनकी कम गति वाली गेंदों के लिए स्लेज किया था। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। गौरतलब हो कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल डक पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी और 161 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया पहले टेस्ट को 295 रन के अंतर से जीतने में सफल रही थी। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी जायसवाल की पारी की खूब सराहना की थी। फैंस यही आस करेंगे कि जायसवाल दूसरी पारी में जरूर वापसी करेंगे।