Player of the Month: आईसीसी ने अप्रैल माह के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने की रेस में शामिल दावेदारों का नामों का खुलासा कर दिया है। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम शामिल हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले महीने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसी की बदौलत अवार्ड को जीतने की रेस में जगह बनाई।
शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इस सीरीज में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और शानदार लय में नजर आये थे। अफरीदी ने सीरीज में कुल 4 मैच खेले थे और 8 विकेट अपने नाम किये थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 3 और एक मैच में 4 विकेट लिए थे। अफरीदी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
गेरहार्ड इरास्मस
नामीबिया ने पिछले महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज में ओमान को 3-2 से मात दी, जिसमें टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के ऑलराउंड प्रदर्शन की अहम भूमिका रही थी। इरास्मस ने सीरीज के दौरान बल्लेबाजी में 145 रन बनाये थे और गेंदबाजी में 8 विकेट भी अपने नाम किये थे। सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में इरास्मस ने 29 गेंदों में नाबाद 64 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और गेंदबाजी में 2 विकेट भी हासिल किये थे, जिससे उनकी टीम ने आसानी से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा भी जमाया था।
मुहम्मद वसीम
यूएई ने पिछले महीने एसीसी मेंस प्रीमियर कप का ख़िताब अपने नाम करने में सफलता पाई और इसमें टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने बल्लेबाजी से बहुत ही अहम योगदान दिया। वसीम ने 6 मैचों में 44.83 की औसत से 269 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 56 गेंदों में शतक भी आया था, जो उन्होंने फाइनल में ओमान के खिलाफ लगाया था।
महिला वर्ग में तीन जबरदस्त खिलाड़ी शामिल
लॉरा वोल्वार्ट का प्रदर्शन भी सराहनीय था
आईसीसी द्वारा महिला वर्ग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट, वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को शामिल किया गया है। इन तीनों ने ही अपनी-अपनी टीम के लिए अप्रैल में शानदार प्रदर्शन किया था।