आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के दावेदारों के नाम का हुआ खुलासा, प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

आईसीसी (ICC) ने फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किये गए खिलाड़ियों का खुलासा कर दिया है। पिछले महीने जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा, उन्हें ही दावेदारों की लिस्ट में शामिल किया गया है। पुरुष वर्ग में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती को चुना गया है।

Ad

भारत के रविंद्र जडेजा ने चोट के बाद धमाकेदार वापसी की और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जिताने में अहम योगदान दिया। नागपुर टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट झटके। इसके बाद बल्ले से 70 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से दो सफलताएं हासिल की और भारत की एक पारी और 132 रनों से जीत में अहम योगदान दिया। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में जड्डू ने बल्ले से 26 रन बनाये लेकिन मुकाबले में 10 विकेट निकालकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए। इस तरह उन्होंने दो टेस्ट में 17 विकेट लिए और 96 रन बनाये।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दिसंबर में यह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं, जब उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाया था। कुछ वैसा ही खेल उन्होंने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी दिखाया, जो 1-1 से बराबर रही। सीरीज के दो मुकाबलों में ब्रूक ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। इस तरह उनके बल्ले से सीरीज में कुल 329 रन आये। हालाँकि, महीने की शुरुआत में खेले एकमात्र वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाया था।

वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती का टेस्ट करियर अभी सिर्फ तीन मुकाबलों का है और इनमें से दो मुकाबले उन्होंने फरवरी में ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेले। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो मुकाबलों में इस गेंदबाज ने कुल 19 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम की 1-0 से सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने दूसरे टेस्ट में सिर्फ 99 रन देकर 13 विकेट झटके थे।

महिला वर्ग में कई बड़े नाम शामिल

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के दावेदारों के रूप में महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर, इंग्लैंड की नताली सीवर और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को चुना गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications