ICC Player of the Month Nominees For June: आईसीसी द्वारा हर महीने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाता है। इसके लिए 3 खिलाड़ी नॉमिनेट किए जाते हैं और फिर एक प्लेयर विजेता बनता है। इस बार भी जून माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2025 में भी नजर आए थे। चुने गए खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका को डब्ल्यूटीसी चैंपियन बनाने वाले एडेन मार्करम और कागिसो रबाडा शामिल हैं, वहीं श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका को भी नॉमिनेट किया गया है। अब वोटिंग के माध्यम से विजेता का ऐलान होगा।
WTC फाइनल में एडेन मार्करम ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को चैंपियन बनाने में एडेन मार्करम की अहम भूमिका रही। मार्करम ने गेंद और बल्ले, दोनों से ही योगदान दिया। पहली पारी में मार्करम अपना खाता नहीं खोल पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 207 गेंदों में 136 रन बनाकर अपनी टीम को 282 के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट निकाला था, जो अर्धशतक लगाकार सेट नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने जोश हेजलवुड का शिकार किया था।
कागिसो रबाडा ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में दोनों ही पारियों में कागिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। रबाडा ने मैच में कुल 9 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेब्स्टर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्स को आउट कर पंजा खोला था। वहीं दूसरी पारी में 49 रन खर्च करते हुए एक बार फिर से ख्वाजा और ग्रीन को आउट करने के साथ-साथ एलेक्स कैरी और नाथन लायन का भी विकेट चटकाया था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पथुम निसांका ने दिखाई जबरदस्त फॉर्म
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया, जिसमें ओपनर पथुम निसांका का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा। निसांका ने पहले मैच की पहली पारी में 187 रनों की शतकीय पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में 24 रन बनाकर मैच बचाने में अहम रोल निभाया था। इसके बाद अगले टेस्ट में भी शतक जड़ते हुए 158 रन बनाए थे और अपनी टीम की जीत में खास योगदान दिया था।
महिला वर्ग में बात करें तो आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी के रूप में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर के साथ दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स को चुना है।