टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) जमकर तैयारी कर रहे हैं। इन तैयारियों के बीच में वो अपनी कुछ प्रतिबद्धताओं भी पूरी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्हें एक शूट करते हुए भी देखा गया। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें एक शूट के ‘बिहाइंड द सीन्स’ में देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में और भारतीय तिरंगे के साथ देखा जा सकता है। कोहली के शूट के दौरान छोटी-छोटी क्लिप्स जोड़कर एक वीडियो बनाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,
पर्दे के पीछे विराट कोहली
विराट की इस वीडियो पर उनके फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि वो विश्वकप में विराट को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। फैंस कोहली को रन मशीन कहकर बुला रहे हैं। वो चाहते हैं कि लम्बे समय के बाद फॉर्म में वापस आए कोहली इस वर्ल्ड कप में अपना फॉर्म बरकरार रखें और भारत के लिए वर्ल्ड कप में अच्छा करें।
वहीं, एक फैन ने कमेंट किया है कि इतने समय बाद आईसीसी ने आखिरकार विराट की वीडियो शेयर की, यह देखकर ख़ुशी हुई। आईसीसी ने हाल ही में कई खिलाड़ियों की वीडियो शेयर की है जिसमें विराट कोहली नहीं थे। ऐसे में उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे और आईसीसी से विराट की वीडियो शेयर करने का आग्रह कर रहे थे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर