T20 World Cup 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत कल से हो गई थी। आज पहला मैच श्रीलंका और आयरलैंड (SRI vs IRE) के बीच खेला गया। आयरलैंड (Ireland) की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। आईसीसी (ICC) और टी20 विश्व कप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपने परिवार संग मैदान के बाहर कैच का अभ्यास कर रहा है। इस दौरान उसने कई बेहतरीन कैच लपके, जिसे कमेंटेटर्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
आईसीसी ने यह वीडियो क्लिप अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'एक युवा बच्चे द्वारा कैच लेने की तकनीक शानदार है।'
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर एक्टिव क्रिकेट फैन्स ने भी कमेन्ट करते हुए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों की चुटकी ली। वीडियो पर कमेन्ट करते हुए क्रिकेट प्रशंसकों ने लिखा कि, 'पाकिस्तान के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों की तुलना में बेहतरीन कैच लेने की तकनीक है। साथ ही एक दर्शक ने लिखा कि, 'पाकिस्तान फील्डर्स को भी यह कबूल करना चाहिए कि यह बच्चा उनसे बेहतरीन कैच लपक रहा है।'
आपको बता दें कि श्रीलंका और आयरलैंड के चल रहे इस मैच में लंका टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आयरलैंड को 128 रनों पर रोकने के बाद श्रीलंकाई टीम ने आसानी के साथ यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम के हीरो कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किये।