हाल ही में सम्पन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत में उनके कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का बड़ा योगदान रहा। आईसीसी (ICC) ने अब बटलर को लेकर एक खास वीडियो शेयर की है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें जोस बटलर को देखा जा सकता है। इस वीडियो में बटलर की वर्ल्ड कप के दौरान कई क्लिप्स को जोड़ा गया है। वर्ल्ड कप जीतना हर कप्तान का सपना होता है और वीडियो उनके वर्ल्ड कप के सफर को खास अंदाज में बयां कर रही है।
वीडियो की शुरुआत में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उन्हें वर्ल्ड कप जीतने के बाद सेलिब्रेट करते और ट्रॉफी हाथ में उठाते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें जीत के बाद अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,
ये वो छोटे-छोटे मोमेंट्स हैं।
इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहा है कि यह छोटे नहीं बल्कि बहुत बड़े मोमेंट्स है। फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा इमोशनल बता रहे हैं और उनका कहना है कि बटलर के लिए यह बहुत ही खास लम्हा था और यह एक ऐतिहासिक जीत है।
बता दें, जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई और उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई। गौरतलब है कि पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को जुलाई में लिमिटेड ओवर में टीम की कमान सौंपी गई थी। बटलर विकेटकीपर और कप्तान के रूप में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं।