ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयरलैंड का फील्डर बना सुपरमैन, हवा में उड़कर छक्का रोका 

आयरलैंड के खिलाड़ी बैरी मैकार्थी ने की शानदार फील्डिंग
आयरलैंड के खिलाड़ी बैरी मैकार्थी ने की शानदार फील्डिंग

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकबला खेला जा रहा है। इस मैच में आयरलैंड की तरफ से अच्छी फील्डिंग देखने को मिली। इस दौरान आयलैंड के गेंदबाज बैरी मैकार्थी (Barry McCarthy) ने ऐसी फील्डिंग का प्रदर्शन किया कि जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

क्रिकेट में कई बार ऐसी फील्डिंग होती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया बैरी मैकार्थी ने, जिन्होंने बाउंड्री पर ऐसे गेंद रोकी कि ऐसा लगा मानो वो उड़ रहे हों। इस फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी लेकिन अपनी टीम के लिए उन्होंने काफी महत्वपूर्ण रन भी बचाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। मैच के 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक शॉट खेला। गेंद सीधे हवा में बाउंड्री की तरफ गई और ऐसा लगा कि यह निश्चित रूप से छक्का ही होगा। लेकिन तभी मैकार्थी ने जोर से छलांग लगाई और हवा में ही गेंद को पकड़कर अंदर की तरफ फेंक दिया जबकि वो बाउंड्री रोप के बाहर जाकर गिरे।

इस फील्डिंग के बाद उन्हें कमर पर चोट भी आई और तुरंत ही फिजियो ने मैदान में पहुंचकर उनकी मदद की लेकिन उनके इस प्रयास ने तारीफें बटोरीं। ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके साथी खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स ने भी उनकी इस फील्डिंग की तारीफ की।

आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,

मैकार्थी की तरफ से असाधारण फील्डिंग का प्रयास।

आईसीसी द्वारा शेयर की गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है और फैंस भी इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह फील्डिंग देखकर ऐसा लगा कि किसी इंसान ने नहीं बल्कि सुपर ह्यूमन या सुपरमैन ने की है। वहीं एक फैन ने कहा कि यही क्रिकेट के प्रति समर्पण है।

Quick Links