आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में खिताब अपने नाम करने के लिए सभी टीमें जमकर कोशिश कर रही हैं। खिलाड़ी नेट्स पर घंटो अभ्यास कर रहे हैं और अपना बेहतरीन परफार्मेंस करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट (Treant Boult) भी नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए। उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ट्रेंट बोल्ट की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में बोल्ट को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते और शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बोल्ट शॉट लगाने के बाद कुछ-कुछ कहते हुए भी सुने जा सकते हैं।
आईसीसी ने इस वीडियो पर मजेदार कैप्शन भी दिए हैं। पहला शॉट खेलने के बाद आईसीसी ने कैप्शन में रोहित शर्मा का नाम लिखा है। इसके बाद एक गेंद पर कैप्शन है कि इसे मैं कैसे मार सकता हूं। वीडियो में उन्हें हर शॉट के बाद मजेदार कमेंट्स करते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा
ट्रेंट बोल्ट साफ तौर पर नेट्स पर अपने समय का आनंद ले रहे हैं।
आईसीसी की इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ के मन में सवाल है कि आखिर बोल्ट रोहित को क्यों याद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने जवाब दिया है कि वो हिटमैन की तरह शॉट खेल रहे हैं इसलिए रोहित शर्मा को याद कर रहे हैं।
बता दें, न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबला खेल चुकी है। इस मैच में उसने 89 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की थी और अपने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके थे। न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है जिसके लिए उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।