पाकिस्तान के बांग्लादेश में वर्ल्ड कप मुकाबले खेलने की खबरों को किया गया खारिज...बड़ा अपडेट आया सामने

Nitesh
India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पाकिस्तान की टीम अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत की बजाय बांग्लादेश में खेलेगी। हालांकि अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों के मुताबिक आईसीसी की बैठक में इस चीज को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है। एक सोर्स ने बताया कि दुबई में हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में अधिकारिक तौर पर इस चीज को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई है।

दरअसल इससे पहले ये खबर आई थी कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश में आयोजित कराये जा सकते हैं, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच भारत में हो सकते हैं। क्रिकइन्फो के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत में आकर खेलने से इंकार कर दिया है। हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और शायद उसी वजह से पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं आना चाहती है।

आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है - सोर्स

हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक इस तरह की किसी भी चीज पर कोई बातचीत नहीं हुई है। आईसीसी बोर्ड के एक सोर्स ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत में कहा "ये तो नहीं पता कि पीसीबी चीफ नजम सेठी की बांग्लादेश बोर्ड के चीफ नजमुल हसन पपोन के साथ कोई अनौपचारिक बात हुई है या नहीं लेकिन इतना निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि अधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले बांग्लादेश में खेलेगा।"

सोर्स ने आगे कहा "बीसीसीआई ने ये साफतौर पर कहा है कि वीजा में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मेजबान देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी ये होती है कि वो वीजा समय पर उपलब्ध कराएं। आईसीसी की तरफ से बांग्लादेश मेजबानी के लिए कहीं दूर तक नहीं है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment