ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद, जो रूट टॉप 5 में पहुंचे

भारत-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में फ्लॉप रहे लेकिन अभी भी वो पहले स्थान पर बरक़रार हैं। हालांकि उन्हें 21 अंकों का नुकसान हुआ है और अब उनके 799 अंक हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान इन दोनों के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा। इंग्लैंड के जो रूट को रैंकिंग में दो स्थानों का फायदा हुआ है और टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल छठे, अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद शहजाद सातवें, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी आठवें, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स नौवें और ज़िम्बाब्वे के हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत के केएल राहुल को 15 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। सीरीज में न खेल पाने के कारण रोहित शर्मा 22वें स्थान पर चले गए हैं। सुरेश रैना 24वें, एमएस धोनी 38वें और युवराज सिंह 43वें स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन चार स्थान के फायदे से 11वें और जोस बटलर दो स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं।जेसन रॉय 57वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 16वें, क्विंटन डी कॉक 18वें, डुमिनी 23वें, डेविड मिलर 30वें और एबी डीविलियर्स 32वें स्थान पर हैं। श्रीलंका से कुसल परेरा 41वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 51वें, दिनश चंडीमल 63वें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे निरोशन डिकवेला 77वें और धनंजय डी सिल्वा 100वें स्थान पर हैं। एसोसिएट देशों में टॉप 10 में मौजूद मोहम्मद शहजाद के अलावा यूएई के शैमन अनवर 24वें, अफ़ग़ानिस्तान के नजीबुल्लाह ज़दरण 29वें, नीदरलैंड्स के स्टीफन माईबर्ग 31वें, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 33वें, स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र 35वें, नीदरलैंड्स के माइकल स्वार्ट 44वें, वेस्ली बरेसी 48वें, हांगकांग के बाबर हयात 49वें और अफ़ग़ानिस्तान के असग़र स्टैनिकजाई 50वें स्थान पर हैं। टॉप 100 में इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, नूर अली ज़दरण, आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड, गैरी विल्सन, केविन ओ'ब्रायन, हांगकांग के मार्क चैपमैन और निज़ाकत खान, स्कॉटलैंड के मैट माकन, मैथ्यू क्रॉस, प्रेस्टन मोमसेन, कैलम मैकलियोड, ओमान के जीशान मक़सूद और अदनान इलियास, यूएई के रोहन मुस्तफा और मुहम्मद उस्मान, नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन, बेन कूपर और टॉम कूपर मौजूद हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 विराट कोहली भारत 799
2 आरोन फ़िंच ऑस्ट्रेलिया 771
3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 763
4 केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 758
5 जो रूट इंग्लैंड 743
6 मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड 709
7 मोहम्मद शहज़ाद अफग़ानिस्तान 703
8 फाफ़ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 697
9 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 664
10 हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ज़िम्बाब्वे 656
Edited by Staff Editor