न्यूजीलैंड-बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में बांग्लादेश को आसानी से 3-0 से हरा दिया और टीम रैंकिंग में 133 अंकों के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस सीरीज से न्यूजीलैंड को रैंकिंग में एक अंक का फायदा और बांग्लादेश को एक अंक का नुकसान हुआ है। बांग्लादेश की टीम रैंकिंग में 73 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल दो स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों में यही एकमात्र बदलाव हुआ है। विराट कोहली अभी भी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 से बाहर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो 20 स्थान के जबरदस्त फायदे से 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कोरी एंडरसन भी करियर बेस्ट 59वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बांग्लादेश के सब्बीर रहमान 12वें, शकीब अल हसन 26वें, तमीम इक़बाल 36वें, महमुदुल्लाह करियर बेस्ट 53वें और सौम्य सरकार 68वें स्थान पर आ गये हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान 10 स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में शामिल हो गए हैं और न्यूजीलैंड के एडम मिल्न अब टॉप 10 से बाहर होकर 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। शकीब अल हसन तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे और रविचन्द्रन अश्विन छठे स्थान पर बरक़रार हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 26 स्थान के फायदे से 18वें और इश सोढ़ी 19 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर बरक़रार हैं। शकीब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड और भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है।
अगले कुछ दिनों में यूएई में डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका एवं भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का आयोजन होना है। इन सीरीज के कारण रैंकिंग में काफी बदलाव हो सकते हैं।
टॉप 10 टीम: