About WWE Elimination Chamber 2021
Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के खत्म होने के बाद रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। अब Raw और SmackDown की ज्यादातर स्टोरी WrestleMania 38 को ध्यान में रखकर बनाई जाएंगी। Elimination Chamber 19 फरवरी को होने वाला है।
![](https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=190 190w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=720 720w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=640 640w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=1045 1045w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=1200 1200w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=1460 1460w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg?w=1600 1600w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/02/857df-15829598319422-800.jpg 1920w)
Elimination Chamber का इतिहास
एलिमिनेशन चैंबर मैच के पीछे ट्रिपल एच का हाथ है और इसको लेकर 2002 में एरिक बिशफ लेकर आए थे और उसी साल सर्वाइवर सीरीज में पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला था। इस मैच को WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक में गिना जाता है और इसमें सुपरस्टार्स को चोट लगने की भी काफी संभावनाएं होती हैं।
चैंबर को एऱीना में सेटअप करने के लिए 8 घंटों का समय लगता है और इसको बनाने के लिए ब्लैक पेंटिड स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 16 फेम भी होते हैं, जिसका वजन 300 पाउंड है। इस खतरनाक स्ट्रकचर को बनाने के लिए 2 माइल्स ऑफ चेन और 10 टन स्टील का अपयोग भी किया गया है। एलिमिनेशन चैंबर मैच में सिर्फ 6 सुपरस्टार ही हिस्सा लेते हैं, हालांकि 2018 में 7 सुपरस्टार ने हिस्सा लिया था।
एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए नियम इस प्रकार है
- दो सुपरस्टार्स मैच की शुरूआत करते हैं और बाकी 4 सुपरस्टार्स ग्लास पोड में बंद होते हैं।
-हर 5 मिनट के बाद एक सुपरस्टार इस मैच में हिस्सा लेते हैं और ऐसा तबतक चलता है, जबतक सारे सुपरस्टार्स रिंग में एंट्री नहीं कर लेते हैं।
-इस मैच में सुपरस्टार्स को बस पिनफॉल और सबमिशन के जरिए ही एलिमिनेट किया जा सकता है।
-अंत में जो सुपरस्टार भी बचता है, वो इस मैच को अपने नाम कर लेता है।
FAQs
WrestleMania 41 will take place on April 19 and 20, 2025.
Elimination Chamber 2025 will take place at Rogers Centre in Toronto, Ontario, Canada.
Rhea Ripley defeated Nia Jax in the main event of WWE Elimination Chamber 2024.
Drew McIntyre and Becky Lynch won the Elimination Chamber matches while The Judgment Day and Kabuki Warriors retained their tag team gold. In the main event, Rhea Ripley defeated Nia Jax to retain her Women's World Championship.
The first-ever Elimination Chamber match took place in November 2002 at Survivor Series.