The Rock Challenge Fan Fight: WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने द रॉक (The Rock) के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया। फाइनल बॉस ने जॉन सीना के साथ मिलकर रोड्स को धोखा देते हुए उनकी हालत खराब की। यह रेसलिंग इतिहास के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पलों में से एक था। अब द रॉक का शो ऑफ एयर होने के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो एक फैन से बहस करते हुए लड़ने के लिए तैयार दिखे।
Brocklesnarguy ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें द रॉक, ट्रैविस स्कॉट और जॉन सीना बैकस्टेज जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कॉट और सीना के जाने के बाद द रॉक कैमरे में देखकर बात कर रहे थे। इसी बीच एक फैन ने उन्हें कुछ बोला। फाइनल बॉस का ध्यान उस फैन पर गया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। रॉक ने हाथ से इशारा करके उस फैन को उनके सामने आने और लड़ने के लिए ललकारा। कुछ समय बाद फाइनल बॉस एक बार फिर कैमरे में देखकर बात करने लग गए। यह वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। तीन घंटे में इस वीडियो ने 50 हजार के करीब व्यूज हासिल कर लिए।
आप नीचे पूरी क्लिप देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में द रॉक करेंगे मदद?
द रॉक ने WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनका भाई बनने और आत्मा देने के लिए कहा था। अमेरिकन नाईटमेयर ने साफ तौर पर इंकार कर दिया। इसी के बाद मेंस Elimination Chamber विजेता जॉन सीना ने हील टर्न लेकर रोड्स पर हमला किया और वो रॉक के साथ जुड़ गए। अब WWE WrestleMania 41 में सीना और रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है।
इस मैच में जॉन को द रॉक का साथ मिल सकता है। द रॉक, कोडी को उनका चैंपियन बनाना चाहते थे लेकिन यह नहीं हुआ है। अब वो जॉन सीना को जीत दिलाकर अपना चैंपियन बनाना चाहेंगे। इसी कारण WrestleMania में टाइटल मैच के दौरान रॉक का दखल जरूर देखने को मिल सकता है।