John Cena Heel Turn: WWE Elimination Chamber 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इसका अंत बहुत ही भयानक अंदाज में हुआ। जॉन सीना (John Cena) ने चैंबर मैच में जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर चौंका दिया। द रॉक भी इस दौरान वहां पर मौजूद थे। सीना ने एक तरह से अपनी आत्मा रॉक को बेच दी है। इस चीज के बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा।
जॉन सीना ने चौथी बार अपने करियर में चैंबर मैच जीता। उनकी जीत के बाद कोडी रोड्स रिंग में आए। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया। द रॉक ने भी एंट्री की। कुछ हफ्ते पहले SmackDown में रॉक ने कोडी से उनकी आत्मा की मांग की थी। साथ ही साथ उनका चैंपियन बनने के लिए कहा था। Elimination Chamber में कोडी को द ग्रेट वन के ऑफर का जवाब देना था।
रॉक ने कोडी से जवाब मांगा। ट्रैविस स्कॉट भी इस दौरान रिंग में मौजूद थे। कोडी ने कहा कि उन्होंने अपनी आत्मा पहले ही इस रिंग को दे दी थी। उन्होंने रॉक का ऑफर ठुकराया और उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया। ये देखकर सीना खुश हो गए। कोडी और सीना ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद सीना ने जो किया उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उन्होंने कोडी को लो-ब्लो लगाकर 21 साल बाद अपने करियर में हील टर्न लिया।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कोडी रोड्स को किया लहूलुहान
कोडी रोड्स के ऊपर जॉन सीना ने खूब कहर ढाया। उन्होंने रोड्स पर ब्रास नकल्स से भी हमला किया। कोडी के सिर से बहुत ज्यादा खून निकलने लग गया था। इतना ही नहीं सीना ने रोड्स पर चैंपियनशिप बेल्ट से भी अटैक किया। ये देखकर वहां मौजूद सभी फैंस के बीच खलबली मच गई। शायद इस तरह का नजारा सीना को लेकर पहले कभी नहीं देखा गया। ट्रैविस स्कॉट ने भी अपना दम रोड्स के ऊपर दिखाया। जॉन ने चैंपियन के कपड़े फाड़कर उनका बुरा हाल कर दिया। रॉक भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने बेल्ट से कोडी को पीटा। अंत में सीना और रॉक ने हाथ मिलाया।