John Cena Win Elimination Chamber Match: WWE Elimination Chamber में हुआ मेंस चैंबर मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। जॉन सीना (John Cena) की एंट्री देखकर कनाडा के फैंस खुश हो गए थे। मुकाबले में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। पंक और सीना को WWE यूनिवर्स का खूब समर्थन मिला। सीना ने अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट कर मुकाबला अपने नाम किया। सीना ने अपने करियर में चौथी बार चैंबर मैच जीतकर ट्रिपल एच के रिकॉर्ड की बराबरी की।
मुकाबले में जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल ने हिस्सा लिया। मैच की शुरुआत मैकइंटायर और रॉलिंस ने की। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर अपना खूब गुस्सा निकाला। ड्रू के ऊपर कुछ मौकों पर सैथ भारी दिखे। कुछ देर बाद डेमियन प्रीस्ट भी पॉड से बाहर आए। उन्होंने भी अपने तगड़े मूव्स से सभी को हैरान किया। लोगन पॉल ने भी आकर अपनी रफ्तार सभी को दिखाई और ड्रू के ऊपर दबदबा बनाया।
पॉल ने डेमियन प्रीस्ट के ऊपर भी कहर ढाया। हालांकि, रॉलिंस ने उन्हें सुपरकिक के जरिए धराशाई कर दिया था। जॉन सीना ने मुकाबले में एंट्री कर अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी। उन्हें ड्रू ने क्लेमोर किक मारकर धराशाई किया। इसके बाद प्रीस्ट ने ड्रू को रोलअप के जरिए एलिमिनेट कर सभी को हैरान कर दिया। ड्रू ने गुस्से में आकर प्रीस्ट को क्लेमोर किक लगाया। इसका फायदा लोगन ने उठाया और डेमियन को एलिमिनेट कर दिया।
सीएम पंक ने आते ही लोगन पॉल के ऊपर हमला किया। सीना और रॉलिंस ने भी एक-दूसरे पर खूब पंच लगाए। पंक ने इसके बाद पॉल को GTS कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। सीना और सीएम पहले गले लगे लेकिन फिर दोनों ने खूब हमला किया। द बेस्ट न द वर्ल्ड इस बार अपने रंग में दिखे। रॉलिंस ने जॉन को पॉड में पटक कर उनका हाल खराब किया। सैथ को पंक ने पिन करते हुए उन्हें एलिमिनेट किया।
अंत में रिंग में जॉन सीना और सीएम पंक बचे थे। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। रॉलिंस रिंग से बाहर नहीं गए थे और उन्होंने पंक को अचानक स्टॉम्प लगा दिया। इसका पूरा फायदा सीना को मिला। सीना ने पंक को STF में फंसाकर उन्हें फेड आउट करा दिया। इस तरह जॉन मुकाबला जीतने में सफल रहे।
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
जॉन सीना ने चैंबर मैच जीतकर WrestleMania 41 में टाइटल मैच का टिकट कटा लिया है। अब वो कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। दोनों के बीच ड्रीम मैच को सभी देखना चाहते हैं। जीत के बाद कोडी काफी खुश दिखे। कोडी और सीना का फेस ऑफ भी मैच के बाद हुआ।