WWE Elimination Chamber 2025 में मिले घाव और टूटा सपना, फिर भी रेसलिंग से दिखा प्यार, देखें तस्वीर

WWE Elimination Chamber 2025 में काफी नुकसान हुआ (Photo: WWE.com)
Elimination Chamber 2025 में लिव मॉर्गन नज़र आईं (Photo: WWE.com)

Liv Morgan shares scars photo: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में विमेंस रेसलर्स के चैंबर मैच के दौरान बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को जीत मिली थी। अब इसी मुकाबले का हिस्सा रही एक रेसलर ने अपने घाव और टूटे सपने के बावजूद रेसलिंग से प्यार दिखाया है। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि उन्हें इस काम से कितना प्रेम है। उन्होंने महज एक शब्द में ही अपने मन की सारी भावनाओं को शेयर कर दिया है।

Ad

लिव मॉर्गन ने विमेंस स्टार्स के चैंबर मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री की थी। इससे पहले कि वह नेओमी के साथ मैच की शुरूआत करतीं, जेड कार्गिल ने 22 नवंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड के दौरान हमले के बाद पहली बार WWE टीवी पर उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने नेओमी पर हमला कर दिया। इसके चलते वह मुकाबले से बाहर हो गई थीं। इस मैच के दौरान ऐसे कई पल आए जहां पर बियांका और लिव ने सारी हदों को पार कर दिया। एक पल ऐसा भी आया था जब ब्लेयर ने अपने ब्रेड से मॉर्गन पर खतरनाक हमला कर दिया था।

लिव और बियांका मैच में आखिरी दो रेसलर्स थीं। 25 मिनट और 35 सेकेंड तक मैच का हिस्सा रही मॉर्गन ने मुकाबले के दौरान लगी चोटों और एक्शन के चलते आए घावों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस तस्वीर में उनके हाथ और यहां तक कि कमर के ऊपर तथा पेट से लेकर बाएं हिस्से तक के शरीर पर एक बड़ी लाल रंग की धार साफ देखी जा सकती है। बेली और एलेक्सा ब्लिस को मैच से एलिमिनेट करने वाली लिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,

"रेसलिंग।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE Raw के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में तब की विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर और नेओमी को टाइटल के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में बियांका और उनकी टैग टीम पार्टनर ने टाइटल बचाने का प्रयास किया। इस मुकाबले के दौरान लिव के ऑन स्क्रीन बॉयफ्रेंड और द जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर दखल दिया था। उनके काम के चलते ही लिव और राकेल तीसरी बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रही थीं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications