Elimination Chamber से पहले WWE को मिले नए चैंपियन, फेमस स्टार की 177 दिनों बाद बादशाहत खत्म, 'सबसे बड़े हील' की करामात लाई रंग

WWE
मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच (Photo: X/ @SKWrestling_)

Liv Morgan & Raquel Rodriguez New Champions: WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च 2025 को होने वाला है। उससे पहले Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा। मजेदार बात ये है कि कंपनी को दो नए चैंपियन मिल गए हैं। आपको बता दें लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। दोनों ने मेन इवेंट में नेओमी और बियांका ब्लेयर को हराया। मॉर्गन और राकेल को इस बार बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ चैंपियन बनेंगी। नेओमी और बियांका ब्लेयर के बीच भी चीजें कुछ खास नहीं चल रही थीं। जेड कार्गिल के ऊपर बैकस्टेज हुए हमले को लेकर दोनों लगातार सवालों के बीच घिरी हुईं थीं। WWE ने Elimination Chamber से पहले लिव और राकेल को लेकर बड़ा सरप्राइज तैयार किया था। दोनों कहीं ना कहीं पिछले कुछ समय से साथ में अच्छा काम कर रही थीं तो चैंपियनशिप डिजर्व भी करती थीं।

खैर Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच बहुत ही तगड़ा रहा और चारों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। दोनों टीमों ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं। मुकाबले में लिव और राकेल की केमिस्ट्री जोरदार रही। सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में बहुत बार दखलअंदाजी की, जिस वजह से नेओमी और ब्लेयर का ध्यान भटका।

लिव और राकेल को जीत भी डॉमिनिक की वजह से मिली। मिस्टीरियो के दखल के कारण राकेल ने नेओमी को रिंग पोस्ट पर मारा। वहां से फिर मोमेंटम पूरी तरह लिव और रॉड्रिगेज़ की तरफ शिफ्ट हो गया। राकेल ने पहले ही अपनी ताकत से बियांका को अनाउंसर्स टेबल के ऊपर से फेंक दिया था। नेओमी को लिव ने पिन करते हुए अंत में शानदार जीत दर्ज की। डॉमिनिक की आखिर करामात रंग लाइ।

Ad

WWE सुपरस्टार नेओमी और बियांका ब्लेयर को लगा झटका

नेओमी और बियांका ब्लेयर को इस हफ्ते बड़ा झटका लगा है। दरअसल पिछले साल 31 अगस्त को बियांका और जेड कार्गिल ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद नवंबर में बैकस्टेज किसी ने कार्गिल के ऊपर अटैक कर दिया था, जिस वजह से वो एक्शन से बाहर हो गईं। ब्लेयर ने इसके बाद नेओमी को अपने पार्टनर के रूप में चुना। दोनों के टाइटल रन की शुरुआत 20 दिसंबर, 2024 को हुए SmackDown के एपिसोड से हुई थी। अब जाकर ब्लेयर और नेओमी को हार का सामना करना पड़ा है। बियांका की 177 दिनों बाद बादशाहत इस बार खत्म हुई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications