Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 24 फरवरी 2025: चैंपियन ने The Rock के ऑफर पर तोड़ी चुप्पी, CM Punk पर जड़ा गया थप्पड़, फेमस स्टार्स ने जीती चैंपियनशिप

WWE Raw रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 24 फरवरी 2025: चैंपियन ने The Rock के ऑफर पर तोड़ी चुप्पी, CM Punk पर जड़ा गया थप्पड़, फेमस स्टार्स ने जीती चैंपियनशिप

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedFeb 25, 2025 10:10 IST

WWE Raw में सीएम पंक की होगी वापसी, मिलेंगे कुछ नए चैंपियन?

topic-thumbnail

10:10 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे।

09:17 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw हाइलाइट्स

- लोगन पॉल और सीएम पंक ने Elimination Chamber मैच जीतने का दावा किया। 
- लुडविग काइजर ने पेंटा और पीट डन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। 
- रिया रिप्ली और इयो स्काई ने अगले हफ्ते अपनी-अपनी जीत का दावा किया। 
- न्यू डे ने LWO को हराया। मैच के बाद न्यू डे का LWO पर अटैक के दौरान पलड़ा भारी रहा। 
- गुंथर ने अकीरा टोज़ावा को हराया। रिंग जनरल ने मैच के बाद अकीरा और ओटिस पर हमला किया। जे उसो ने आकर उन्हें बचाया। 
- लायरा वैल्किरिया ने डकोटा काई को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद आईवी नाइल ने लायरा और डकोटा पर हमला किया। 
- ब्रॉन ब्रेकर को डॉमिनिक मिस्टीरियो पर DQ से जीत मिली। जजमेंट डे ने ब्रेकर पर हमला किया। आईसी चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। 
- कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। 
- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर और नेओमी को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 

09:10 (IST)25 FEB 2025

नेओमी ने राकेल रॉड्रिगेज़ को एप्रन पर दे मारा और बियांका ब्लेयर से टैग लिया। उन्होंने लिव पर डबल KOD लगाया और नेओमी ने पिन किया लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मॉर्गन का पैर रोप्स पर रख दिया। रिंग के बाहर राकेल ने बियांका को अनाउंसर्स टेबल के ऊपर से फेंक दिया। नेओमी ने उनपर डाइव लगाई और लिव मॉर्गन ने फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। नेओमी ने लिव पर रेयर व्यू लगाया और टॉप रोप पर गईं। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिर दखल दिया और राकेल ने नेओमी को रिंग पोस्ट में दे मारा। नेओमी धराशाई हो गईं और लिव ने उन्हें पिन किया।

नतीजा: लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं

09:06 (IST)25 FEB 2025

लिव मॉर्गन के ओब्लिवियन को बियांका ब्लेयर ने काउंटर किया और नेओमी को टैग दिया। बियांका और नेओमी डबल टीम मूव लगाने गईं। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दिया और रेफरी का ध्यान उनपर था। राकेल रॉड्रिगेज़ ने फायदा उठाकर नेओमी और बियांका को धराशाई किया। लिव ने नेओमी पर ओब्लिवियन लगाया और पिन किया लेकिन आखिरी समय में बियांका ने उन्हें रोक दिया। बियांका ने राकेल को संभाला। रिंग में नेओमी ने लिव कोफेसफर्स्ट दिया और बियांका को टैग मिला। लिव ने रोलअप से पिन करने का असफल प्रयास किया। बियांका ने लिव पर KOD लगाया और पिन किया लेकिन राकेल ने आकर उन्हें रोका। 

09:04 (IST)25 FEB 2025

नेओमी को टैग मिला और उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज़ पर सुपरकिक लगाई और उन्हें पटक दिया। लिव मॉर्गन बीच में आईं और नेओमी ने उन्हें सुपरकिक दी। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने रॉड्रिगेज़ को स्प्रिंगबोर्ड फेसफर्स्ट दिया। नेओमी ने राकेल पर क्रॉसबॉडी लगाया लेकिन विरोधी ने इसे काउंटर किया। नेओमी ने ब्लॉकबस्टर लगाया और बियांका को टैग दिया। ब्लेयर ने जजमेंट डे मेंबर पर 450 स्प्लैश लगाया और पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। राकेल ने बियांका की आंख को निशाना बनाया और लिव मॉर्गन को टैग दिया। मॉर्गन ने ब्लेयर पर कोडब्रेकर लगाया और पिन किया लेकिन किकआउट हुआ। 

08:58 (IST)25 FEB 2025

मैच शुरू होने से पहले ही बियांका ब्लेयर और नेओमी ने मिलकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ पर हमला किया। उन्होंने राकेल को रिंग अनाउंसर्स एरिया में भेजा।

Raw में बियांका ब्लेयर और नेओमी vs लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन को रिंग में लेकर आईं और रिंग कॉर्नर में उनपर हमला किया। विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने मिलकर लिव पर आर्म ड्रैग स्लैम और लेग ड्रॉप लगाया। रेफरी का ध्यान नेओमी से बात करने पर था, इतनी देर में राकेल रॉड्रिगेज़ ने ब्लेयर को पटक दिया। उन्होंने बियांका को बैरिकेड में दे मारा। 

08:53 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- रिया रिप्ली vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- वॉर रेडर्स vs क्रीड ब्रदर्स (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

08:52 (IST)25 FEB 2025

बैकस्टेज जे उसो ने अकीरा टोज़ावा को चेक किया। ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने आकर जे उसो का मजाक बनाया। पहले जे ने ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में WrestleMania में जीत का दावा किया। उसो ने ग्रेसन पर सुपरकिक भी लगा दी। 

08:44 (IST)25 FEB 2025

सैथ रॉलिंस: मैं यहां आपको जज करने नहीं आया हूं और ना ही आपको उन गलतियों से बचाने आया हूं, जो मैंने की है। मैं सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे लोगों को पसंद नहीं करता हूं। आप ऐसा कुछ मत कीजिए जिससे मुझे आपसे नफरत हो जाए। मैं मेन इवेंट हूं। मैं कोडी रोड्स से लड़ना चाहता हूं, जिन्हें मैंने पिछले साल WrestleMania में चैंपियन बनाया। मैं WrestleMania में आपके लिए नहीं, बल्कि आपकी चैंपियनशिप के लिए आऊंगा। 

इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

08:39 (IST)25 FEB 2025

सैथ रॉलिंस: कोडी रोड्स, यह पहला मौका है। हम लगभग एक साल पहले आखिरी बार रिंग में साथ थे। हमने WrestleMania में साथ काम किया था। अब इतने समय बाद मैं आपका Raw में स्वागत करता हूं। मुझे आपके ऊपर गर्व है। आपको WWE चैंपियन के रूप में लगभग एक साल होने वाला है। आपने अच्छा काम किया। अब मैं WrestleMania साइन की ओर इशारा करते हुए आपका सामना करना चाहता हूं। मैं और हम सभी के मन में है कि आप क्या करना चाहते हैं? एक साल पहले हमने मिलकर रोमन रेंस और द रॉक का सामना किया था। अब द रॉक आपसे आत्मा मांग रहे हैं। आपने उनपर थप्पड़ नहीं जड़ा और इससे मुझे बुरा लगा है। मैंने जो बलिदान दिया है, उसे मत भूलिए। आप फॉलोअर्स चाहते हैं या WWE चैंपियनशिप आपको बोझ लग रहा है? मुझे तो नहीं लगता।

कोडी रोड्स: आपको पहले सुनना चाहिए। आप पहले ही जजमेंट लगा चुके हैं। उन्होंने मुझसे मेरी आत्मा मांगी, आपसे नहीं, क्योंकि आप शायद पहले ही इसका बलिदान दे चुके हैं। आपने काफी कुछ किया और धोखे भी दिए। खैर, आप मेरी शील्ड बने और आप हमेशा मेरे भाई रहेंगे। आप WrestleMania के MVP रहे हैं। 

08:33 (IST)25 FEB 2025

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स आ गए हैं।

WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स: एक व्यक्ति की आत्मा मांगने का क्या मतलब है? मैं बिजनेस में काफी समय से हूं और मुझे द रॉक द्वारा दिया गया ऑफर समझ आ रहा है। मैं अच्छा व्यक्ति हूं और इसी कारण मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। WrestleMania मेरे सामने है और मैं काफी खुशनसीब हूं। मुझे जो फैसला लेना है, इससे सिर्फ मुझे ही फर्क नहीं पड़ेगा। मेरे पास पत्नी, बेली, भतीजे, भाई, बहन, मां और नाईटमेयर फैक्ट्री है। मेरे पास मेरे पिता की लिगेसी है। 60 साल की उम्र में मेरे पिता इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपनी हालत खराब करा रहे थे और खून से लथपथ हो गए। मैं अपने परिवार के लिए वैसा नहीं करना चाहता। द रॉक ने कहा है कि वो मुझे सबकुछ देंगे। 

सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिला। 

08:28 (IST)25 FEB 2025

बैकस्टेज आईवी नाइल ने बताया कि क्रीड ब्रदर्स का अगले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना होगा। दूसरी ओर नाइल तब तक लायरा वैल्किरिया को निशाना बनाएंगी, जब तक उन्हें विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच नहीं मिलता। 

08:21 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो

ब्रॉन ब्रेकर ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर खतरनाक वार किया। मिस्टीरियो रिंग के बाहर हो गए। ब्रॉन उन्हें दोबारा रिंग में लेकर आए और तगड़ा क्लोथ्सलाइन लगाया। आईसी चैंपियन ने मिस्टीरियो को बैकबॉडी ड्रॉप दिया। रेफरी का ध्यान फिन बैलर ने भटकाया और कार्लिटो ने ब्रॉन को रिंग के बाहर किया। डॉमिनिक ने ब्रॉन पर डाइव लगाई। मिस्टीरियो ने ब्रॉन पर 619 लगाया और टॉप रोप पर गए। ब्रॉन ने मिस्टीरियो को फ्रैंकिंस्टाइनर दिया। वो स्पीयर लगाने की तैयारी में थे। इसी बीच फिन और कार्लिटो ने ब्रेकर को रिंग के बाहर खींचा। रेफरी ने मैच रोका। 

नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की DQ से जीत हुई 

जजमेंट डे मेंबर्स अब ब्रॉन ब्रेकर पर हमला कर रहे हैं। ब्रेकर ने डॉमिनिक को रिंग के बाहर किया और कार्लिटो पर स्पीयर लगाया। ब्रॉन का फिन बैलर के साथ स्टेयरडाउन हुआ। 

08:07 (IST)25 FEB 2025

सैमी ज़ेन का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला। ज़ेन ने कहा कि केविन ओवेंस जब उनके घर आए थे, तो उन्होंने भी कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया। सैमी, केविन के घर गए, जहां उनकी मां थी। ज़ेन ने उनसे अच्छे से बात की और अपने घर आ गए। सैमी को केविन के घर जाने का पछतावा हो रहा है, क्योंकि वो परिवार को बीच में नहीं लाना चाहते हैं। सैमी ने बताया कि WWE उनकी गर्दन को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहता है और इसी कारण Unsanctioned मैच होने वाला है। सैमी ने कैमरे में देखकर केविन को धमकी दी। 

08:01 (IST)25 FEB 2025

लायरा वैल्किरिया ने डकोटा काई को सुपरपलेक्स दिया। डकोटा ने लायरा पर किक लगाई। काई और वैल्किरिया ने एक-दूसरे को रोलअप से पिन करने का असफल प्रयास किया। डकोटा काई ने लायरा के टॉप रोप मूव को सुपरकिक देकर काउंटर किया और रिंग कॉर्नर में बिग बूट दिया। चैंपियन ने काई के टॉप रोप मूव को रोका और नाईटविंग दिया।

नतीजा: लायरा वैल्किरिया ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

डकोटा काई और लायरा वैल्किरिया ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। काई चली गईं और स्टेज एरिया पर आईवी नाइल ने आकर उनपर हमला किया। नाइल ने रिंग में आकर सेलिब्रेट कर रही लाया पर अटैक किया और उन्हें साइड स्लैम दिया। 

07:53 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs डकोटा काई (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

लायरा वैल्किरिया  ने डकोटा काई पर स्ट्राइक लगाई। काई ने मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन लायरा ने उन्हें पटक दिया। काई ने लायरा के स्लाइडिंग ड्रॉपकिक को काउंटर किया और उन्हें एप्रन पर पटक दिया। पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन ने लायरा को सेंटन दिया। 

07:42 (IST)25 FEB 2025

गुंथर ने मैच के बाद भी अकीरा टोज़ावा पर हमला किया। ओटिस ने आकर उन्हें रोका और लगा कि ब्रॉल होगा। गुंथर रिंग के बाहर हो गए। ओटिस अपने साथी को चेक कर रहे हैं और गुंथर ने पीछे से आकर उन्हें भी निशाना बनाया। जे उसो का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ चुके हैं। रिंग जनरल उन्हें देखकर चले गए। इसी के साथ ही सैगमेंट खत्म हुआ। 

07:40 (IST)25 FEB 2025

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर रिंग में आ गए हैं और वो रेसलिंग गियर में हैं। वो मैच लड़ेंगे और वो अपने विरोधी के रूप में अकीरा टोज़ावा को लेकर आए हैं। गुंथर ने बताया कि जे उसो उन्हें कभी नहीं हरा पाएंगे लेकिन अकीरा के पास यह मौका है। उन्होंने बताया कि इस तरीके से उनके मन में अकीरा के प्रति सम्मान आ सकता है।

WWE Raw में गुंथर vs अकीरा टोज़ावा

अकीरा टोज़ावा ने किक लगाई और अब वो गुंथर पर हमला कर रहे हैं। गुंथर ने बिग बूट लगाकर वापसी की। अल्फा अकादमी मेंबर चॉप लगाने गए लेकिन गुंथर ने उन्हें तगड़ा चॉप दिया। अकीरा ने किक लगाई लेकिन गुंथर ने वापसी की। रोलअप की मदद से अल्फा अकादमी सदस्य ने पिन करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। गुंथर ने अकीरा के टॉप रोप मूव काउंटर किया और उन्हें सबमिशन में लॉक किया। रिंग जनरल ने अकीरा पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन किया। 2 काउंट पर गुंथर ने खुद ही पिनफॉल को रोक दिया। चैंपियन ने अकीरा पर स्लीपर होल्ड लगाया और वो फेडआउट हो गए।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई 

07:27 (IST)25 FEB 2025

बैकस्टेज फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एक-दूसरे की हार का जिक्र किया। वो बहस कर रहे थे, तभी लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ आईं। यहां से पता चला कि जेड कार्गिल के हमले के पीछे वो नहीं थीं। लिव और राकेल ने नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने का दावा किया।

07:24 (IST)25 FEB 2025

क्रूज़ डेल टोरो ने ज़ेवियर वुड्स पर टॉप रोप मूव लगाया। कोफी किंग्सटन के कारण क्रूज़ रिंग के बाहर हो गए और न्यू डे ने आखिर वापसी की। हील स्टार्स अब लगातार टैग एक्सचेंज करके क्रूज़ की हालत खराब कर रहे हैं। जोएक्विन वाइल्ड को आखिर टैग मिला और उन्होंने किंग्सटन पर क्लोथ्सलाइन लगाए। वाइल्ड ने वुड्स को सुपरकिक दी और फिर कोफी को रोलिंग फ्लैटलाइनर दिया। LWO के दोनों मेंबर्स ने न्यू डे पर डाइव लगाई। LWO ने किंग्सटन पर डबल टीम मूव लगाने का मन बनाया। ज़ेवियर वुड्स ने रेफरी का ध्यान भटकाया। किंग्सटन ने इतनी देर में क्रूज़ को वाइल्ड के ऊपर धक्का दे दिया। न्यू डे ने टोरो पर डबल टीम मूव लगाया और वुड्स ने पिन किया।

नतीजा: न्यू डे की जीत हुई 

न्यू डे मैच के बाहर भी LWO पर हमला कर रहे हैं। ड्रैगन ली ने एंट्री की और कोफी को क्लोथ्सलाइन दिया। उन्होंने रिंग कॉर्नर में वुड्स पर ड्रॉपकिक लगाई। न्यू डे ने पलटवार किया और मिलकर ड्रैगन को डबल पावरबॉम्ब दिया। 

07:18 (IST)25 FEB 2025

न्यू डे ने रिंग में एंट्री की और माइक हाथ में है।

कोफी किंग्सटन: आप लोगों को हमें धन्यवाद कहना चाहिए, क्योंकि हम यहां आए हैं।

LWO ने एंट्री की और न्यू डे रिंग के बाहर हो गए। उन्होंने रिंग में कदम रखा और मैच शुरू हुआ।

WWE Raw में न्यू डे vs LWO

जोएक्विन वाइल्ड ने ज़ेवियर वुड्स की रिंग कॉर्नर में हालत खराब की और उन्हें स्प्रिंगबोर्ड ड्रॉप किक दी। क्रूज़ डेल टोरो को टैग मिला और उन्होंने कोहनी से वुड्स पर हमला किया। टोरो और वाइल्ड ने वुड्स पर स्प्लैश लगाया। 

07:09 (IST)25 FEB 2025

रिया रिप्ली का इंटरव्यू लिया जा रहा है। रिया से अगले हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैच पर बात की।

रिया रिप्ली: मेरा ध्यान Elimination Chamber पर है लेकिन इयो स्काई से मुझे लड़ना है। मुझे कुछ ऐसा करना है, जो मैंने कभी नहीं किया। पिछले 5 साल में मैं WWE की सबसे डॉमिनेंट स्टार बन चुकी हूं। मैंने बड़े-बड़े स्टार्स जैसे शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और लिव मॉर्गन को हराया है। आपको पता है कि मैं क्या कर सकती हूं।

इयो स्काई वहां आ गईं।

इयो स्काई: अगले हफ्ते मैं आपको एक बार फिर हरा दूंगी और WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर जाने वाली हूं। 

इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

07:05 (IST)25 FEB 2025

पेंटा ने लुडविग काइजर और पीट डन दोनों पर चॉप लगाया और उन्हें स्लिंगब्लेड दिया। पूर्व AEW स्टार ने डन और लुडविग दोनों पर रिंग के बाहर डाइव लगाई। पेंटा ने शानदार मूव लगाया और पिन करने गए लेकिन डन ने आकर उन्हें रोक दिया। पीट डन ने अचानक पेंटा को बिटर एंड मूव दिया और पिन किया लेकिन लुडविग ने आकर उन्हें रोक दिया। डन ने इम्पीरियम मेंबर के सदस्य की फिंगर को निशाना बनाया। लूचाडोर स्टार ने डन पर मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाया। वो अपना फिनिशर पूर्व NXT UK स्टार पर लगाने गए। इसी बीच काइजर ने आकर उन्हें रोका और रिंग के बाहर किया। काइजर ने पीट पर अपना रिवर्स डीडीटी फिनिशर लगाया और पिन किया।

नतीजा: लुडविग काइजर की जीत हुई 

06:56 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw में पेंटा vs लुडविग काइजर vs पीट डन

पीट डन ने लुडविग काइजर पर किक लगाई। पेंटा ने डन को रिंग के बाहर किया। काइजर रिंग में आए और पेंटा को रोलअप से पिन करने का असफल प्रयास किया। पेंटा ने उनपर बैकस्टैबर लगाया। डन ने एप्रन से काइजर पर घुटने द्वारा वार किया। पेंटा ने डन पर सेंटन लगाया। काइजर ने पेंटा को बैरिकेड में दे मारा और डन के हाथ को निशाना बनाया। पेंटा ने वापसी की और टॉप रोप से रिंग के बाहर काइजर & डन दोनों पर डाइव लगाई।

06:46 (IST)25 FEB 2025

सीएम पंक: मुझे नहीं पता कि कोडी रोड्स मुझे हराने के लिए अपनी आत्मा बेचेंगे, या नहीं। आपको Elimination Chamber में पता चल जाएगा कि आप कुछ नहीं हैं।

लोगन पॉल ने सीएम पंक पर अचानक थप्पड़ जड़ दिया और स्टेज एरिया पर चले गए।

सीएम पंक: आप भाग सकते हैं लेकिन Elimination Chamber में आप सिर्फ मेरे साथ रिंग में नहीं होंगे, आप चैंबर में बंद होंगे। आपको पता चल जाएगा कि यह लोग आखिर मेरा नाम क्यों लेते हैं। 

इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

06:44 (IST)25 FEB 2025

लोगन पॉल: मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को मुझसे क्या समस्या है? सीएम पंक, आपको मुझसे क्या समस्या है? आपको मुझसे जलन होती है। मुझे इसका कारण पता है। मैं रिंग के बाहर जो भी करता हूं, उसमें सफल होता हूं। दूसरी ओर आप अपने करियर में लगातार फेल होते आ रहे हैं।

सीएम पंक: मुझे आपसे समस्या नहीं है और मैं आपको निजी तौर पर नहीं जानता हूं। यह चीज Elimination Chamber से जुड़ी हुई है। कई लोग एकदम शॉक करने के लिए अजीब बातें बोलते हैं और आप इसी तरह से रिएक्शन लेने की कोशिश करते हैं। यह लोग बेहतर डिजर्व करते हैं।

लोगन पॉल: आप किस बारे में बात कर रहे हैं? बिजनेस के बारे में बात करते हैं। जब आप वापस आए थे, तो काफी चर्चा का विषय बने थे और फिर प्रेशर में आकर चोटिल हो गए। मैंने चीजों को संभाला। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना और फिर सीएम पंक! नाम बदलते रहते हैं और अब थोड़ा समय बचा हुआ है। इसके बाद सभी लोग मेरा नाम लेंगे।

सीएम पंक: क्या हमें इन लोगों को समय देना चाहिए? आपने जो बोला, उसमें कुछ बड़ी गलतियां हैं। एक चीज सही है कि नाम बदलते रहते हैं। मेरे समेत अन्य स्टार्स, हम सभी दिग्गज हैं और हमने इतिहास रचा है। आपने ऐसा नहीं किया है और आप यहां इतने समय तक रहने ही नहीं वाले हैं। लोगों को आप याद ही नहीं रह पाएंगे। Elimination Chamber में मैं आपको एलिमिनेट करूंगा। मैं WrestleMania में कोडी रोड्स से लडूंगा। मैं लास वेगास से वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर बाहर आऊंगा। मैं इतिहास रचने वाला हूं और आप इतिहास बन जाएंगे। 

06:37 (IST)25 FEB 2025

लोगन पॉल का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ गए हैं। 

WWE Raw में लोगन पॉल का सैगमेंट

लोगन पॉल:
मैं भी ओहायो से हूं। इन बू के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बेहतर हूं। मैं जब यहां आ रहा था, तो कार की विंडो से मैंने सिनसिनाटी के लोगों को देखा। मैंने सोचा कि मैं इन लोगों के सामने जाकर परफॉर्म करूंगा, क्योंकि मैं काफी उदार हूं। जब मैं आखिरी बार Raw में रिंग में था, तो मैंने Hall of Famer रे मिस्टीरियो को हराया था और Elimination Chamber के लिए टिकट कटाया था। अब मैं रिंग में जॉन सीना के सामने रहूंगा। मैं कोडी रोड्स से लड़कर WrestleMania हेडलाइन करूंगा और इस कंपनी का फेस बनूंगा। 

सीएम पंक ने दखल दिया। 

06:32 (IST)25 FEB 2025

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और सुपरस्टार्स की बिल्डिंग में एंट्री दिखाई जा रही है।
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications