WWE Raw Results (24 February 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Elimination Chamber से पहले रेड ब्रांड में नए चैंपियंस मिल गए। इसके साथ ही दिग्गज कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धमकी मिली। वहीं, चैंपियन पर खतरनाक अटैक किया गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) भी शो में एक्शन में दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत में लोगन पॉल का सैगमेंट
- लोगन पॉल ने प्रोमो देते हुए क्राउड पर तंज कसा। उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई करने का जिक्र किया। लोगन ने दावा किया कि वो Elimination Chamber विजेता बनकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतकर कंपनी के फेस बन जाएंगे। सीएम पंक का दखल देखने को मिला और पॉल ने दावा किया कि उन्हें उनसे जलन होती है। पंक ने जवाब दिया कि उन्हें उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है और वो Elimination Chamber के बारे में बात करने आए हैं। जल्द ही, लोगन पॉल ने कहा कि उनका समय आने वाला है जब लोगों की जुबान पर उनका नाम होगा। सीएम पंक ने इसका जवाब देते हुए Elimination Chamber में लोगन पॉल को एलिमिनेट करने और ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी से टाइटल जीतकर इतिहास रचने को लेकर बात की। पंक ने यह भी कहा कि लोगन को भुला दिया जाएगा। साथ ही, सीएम ने साफ कर दिया कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि कोडी रोड्स अपनी आत्मा द रॉक को बेचते हैं या नहीं। अंत में, लोगन पॉल उन्हें थप्पड़ मारकर वहां से भाग गए। सीएम पंक इससे खुश नहीं थे और उन्होंने Elimination Chamber को लेकर लोगन को धमकी दी।
WWE Raw में पेंटा vs लुडविग काइजर vs पीट डन
- पेंटा का ट्रिपल थ्रेट मैच में लुडविग काइजर और पीट डन से सामना हुआ। पूर्व AEW सुपरस्टार ने मुकाबले में अपने दुश्मनों का डटकर सामना किया। अंत में उन्होंने पीट डन को मेक्सिकन ड्राइवर हिट करने के बाद उन्हें फिनिशर देकर मैच खत्म करना चाहा। हालांकि, लुडविग काइजर ने पेंटा को रिंग के बाहर कर दिया और जल्द ही डन को रिवर्स डीडीटी देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: लुडविग काइजर
WWE Raw में रिया रिप्ली का इन-क्राउड सैगमेंट
- रिया रिप्ली ने प्रोमो देते हुए इयो स्काई के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने का जिक्र किया। रिया ने खुद को सबसे डॉमिनेंट स्टार बताते हुए कहा कि वो कई बड़े रेसलर्स को हरा चुकी हैं और अगला नंबर इयो का है। जल्द ही, स्काई वहां आ गईं और उन्होंने रिप्ली को हराकर WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एंट्री करने की बात कही।
WWE Raw में न्यू डे vs LWO (क्रूज़ डेल टोरो-जोएक्विन वाइल्ड)
- LWO टैग टीम मैच शुरू होने के बाद न्यू डे पर दबदबा बनाने में कामयाब रहें। थोड़ी देर बाद हील स्टार्स ने मैच में कंट्रोल बना लिया लेकिन LWO ने उन्हें कड़ी टक्कर देना जारी रखा। अंत में न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स ने रेफरी का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर कोफी किंग्सटन ने LWO मेंबर्स के बीच टक्कर करा दी। जल्द ही, न्यू डे ने LWO के क्रूज़ डेल टोरो को Lights Out फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद हील स्टार्स ने LWO पर हमला कर दिया। इसके बाद ड्रैगन ली अपने साथियों को बचाने आ गए लेकिन जल्द ही उनकी भी हालत खराब हो गई।
विजेता: न्यू डे
- बैकस्टेज फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच बहस देखने को मिली। इन दोनों ने पिछले हफ्ते एक-दूसरे को मिली हार का जिक्र किया। डॉमिनिक ने ग्रुप में नया मेंबर जोड़ने और बैलर ने सबकुछ ठीक करने की बात कही। जल्द ही, लिव मॉर्गन-लायरा वैल्किरिया ने आकर फाइट रोका और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की बात कही।
WWE Raw में गुंथर vs अकीरा टोज़ावा
- गुंथर ने खुलासा किया कि वो अकीरा टोज़ावा के खिलाफ मैच लड़ेंगे। रिंग जनरल ने अकीरा के रिंग में आने के बाद उन दोनों के बीच कुछ समानताएं होने का जिक्र किया। जल्द ही, गुंथर ने टोज़ावा को गुस्सा दिला दिया। इसके बाद अकीरा टोज़ावा ने इम्पीरियम लीडर पर अटैक करते हुए मैच की शुरूआत कर दी। हालांकि, गुंथर ने अकीरा टोज़ावा को बिल्कुल मौका नहीं दिया और उनकी बुरी हालत करने के बाद स्लीपर होल्ड में जकड़कर बेहोश करते हुए मैच जीत लिया। ओटिस मुकाबले के बाद अकीरा को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के हमले से बचाने रिंग में आ गए। जल्द ही, गुंथर रिंग के बाहर चले गए लेकिन उन्होंने एक बार फिर रिंग में आकर ओटिस पर स्लीपर होल्ड लगा दिया। हालांकि, जे उसो के आने के बाद रिंग जनरल वहां से चले गए।
विजेता: गुंथर
WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs डकोटा काई (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)
- लायरा वैल्किरिया ने डकोटा काई के खिलाफ विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। लायरा-डकोटा के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला और ये दोनों एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने की नाकाम कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, वैल्किरिया को काई को नाईटविंग मूव लगाने में कामयाबी मिल गई और उन्होंने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल करके टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद आईवी नाइल ने पहले रैंप पर डकोटा काई पर हमला किया और जल्द ही रिंग में जाकर लायरा वैल्किरिया की हालत खराब की।
विजेता: लायरा वैल्किरिया
- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो केविन ओवेंस से बदला लेने के लिए उनके घर में गए थे जहां वो उनकी मां से मिले। सैमी ने कहा कि वो अपनी इस हरकत के लिए शर्मिंदा हैं। ज़ेन ने इस चीज का भी जिक्र किया कि WWE ने Unsanctioned मैच इसलिए बुक किया क्योंकि उनकी गर्दन में काफी समस्या है और कंपनी उनके साथ कुछ बुरा होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेना चाहती है। इसके साथ ही सैमी ज़ेन ने Elimination Chamber में केविन ओवेंस का बुरा हाल करने की धमकी दी।
WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो
- आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने नॉन-टाइटल मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया। इस मुकाबले में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स का जमकर दखल देखने को मिला। इस चीज का डॉमिनिक ने काफी फायदा हुआ। अंत में, फिन बैलर और कार्लिटो ने ब्रेकर को रिंग के बाहर खींच लिया और रेफरी ने DQ के जरिए मैच का अंत करने का फैसला किया। मुकाबले के बाद जजमेंट डे मेंबर्स ने ब्रॉन ब्रेकर पर हमला कर दिया। हालांकि, ब्रॉन ने हील ग्रुप को खुद पर हावी नहीं होने दिया और कार्लिटो को स्पीयर हिट करने के बाद फिन बैलर के साथ स्टेयरडाउन करके उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
विजेता: ब्रॉन ब्रेकर की DQ से जीत
WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट
- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए द रॉक द्वारा दिए ऑफर के बारे में बात की। इस दौरान कोडी ने अपने परिवार का जिक्र किया और इस बारे में भी बात की कि कैसे उनके पिता को 60 साल की उम्र में इंडिपेंडेट सर्किट में रेसलिंग करनी पड़ती थी। इसके बाद कोडी ने संकेत दिए कि वो द रॉक का ऑफर स्वीकार करने के बारे में सोच रहे हैं। जल्द ही, सैथ रॉलिंस का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और उन्होंने रोड्स को समझाया कि वो द रॉक का ऑफर स्वीकार करने के बारे में सोचकर कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं। इसके साथ ही सैथ ने कोडी रोड्स को पिछले साल WrestleMania की याद दिलाई जब उन दोनों ने साथ मिलकर द रॉक-रोमन रेंस से फाइट की थी।
रॉलिंस ने यह भी कहा कि कोडी को रॉक को उसी वक्त थप्पड़ जड़ देना चाहिए था जब उन्होंने उन्हें अपनी आत्मा देने की बात कही थी। द आर्किटेक्ट ने आगे कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उन्हें पिछले साल दिए बलिदान को लेकर कोई पछतावा हो। सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स से पूछा कि क्या उनके लिए चैंपियनशिप बोझ बन चुकी है। जल्द ही, कोडी ने सैथ द्वारा अतीत में की गई गलतियों की याद दिलाई और साथ ही उन्हें अपना शील्ड बताया। रॉलिंस ने जवाब में कहा कि वो रोमन रेंस, सीएम पंक की तरह रोड्स से नफरत नहीं करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस ने यह भी कहा कि वो बिना आत्मा वाले कोडी रोड्स की नहीं बल्कि पुराने कोडी का WrestleMania में सामना करना चाहते हैं।
- बैकस्टेज जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के साथ मुलाकात के बाद ग्रेसन को किक जड़ दिया।
WWE Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर-नेओमी vs लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- बियांका ब्लेयर और नेओमी ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल देखने को मिला। इससे हील टीम को फायदा जरूर हुआ लेकन वो जीत हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला काफी समय तक जारी रहा। अंत में राकेल रॉड्रिगेज़ ने नेओमी को टॉप रोप मूव लगाने से रोककर उनकी रिंग पोस्ट से टक्कर करा दी। जल्द ही, लिव मॉर्गन ने नेओमी को पिन करते हुए अपनी टीम को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जिता दी।