John Cena Video Breaks Record: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) ने फैंस को एकदम हैरान कर दिया। उन्होंने 21 साल बाद हील टर्न लिया और कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। वो द रॉक के साथ जुड़ चुके हैं। इसे इतिहास के सबसे चौंकाने वाले मोमेंट में से एक माना जाएगा। अब सीना के इस बड़े फैसले ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि जॉन सीना के ताबड़तोड़ हील टर्न से जुड़े वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। अब WWE के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मिला लिया जाए, तो सीना के हील टर्न वाले सैगमेंट को 12 घंटे में 104 मिलियन व्यूज मिले हैं। यह शुरुआती 12 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला WWE का वीडियो है। साफ तौर पर सीना के इस हील टर्न द्वारा बिजनेस में भी WWE की बल्ले-बल्ले हुई है।
जॉन सीना के हील टर्न की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। सीना अपने करियर में ज्यादा समय बेबीफेस रहे और उन्होंने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया है। जॉन करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और अब जाकर उनका हील टर्न होना मुश्किल लग रहा था। इसी कारण जब उन्होंने WWE चैंपियन पर हमला किया, तो फैंस एकदम ही हैरानी में पड़ गए।
WWE WrestleMania 41 में होगा जॉन सीना और कोडी रोड्स का मैच
कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। उनका WrestleMania 41 में चैलेंजर पाने के लिए एक मेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला था। जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर ने मुकाबले में हिस्सा लिया। यह मैच अच्छा रहा और अंत में सीना ने सीएम पंक को STF में लॉक किया। पंक फेडआउट हो गए और इसी के चलते जॉन ने जीत दर्ज की।
WrestleMania 41 के लिए ऑफिशियल तौर पर जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया जा चुका है। जॉन के कैरेक्टर में बदलाव और रोड्स के खिलाफ जाने से स्टोरी बेहद रोचक बन गई है। देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में किस तरह से WWE द्वारा कहानी को आगे बढ़ाया जाता है।