Cody Rhodes Unseen Video: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी रोड्स पर हमला किया। उन्होंने ब्रास नकल्स और चैंपियनशिप से वार करके रोड्स को खून से लथपथ कर दिया। जॉन और रॉक अब साथ आ चुके हैं। खैर, शो के ऑफ एयर होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है।
WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना एक-दूसरे का काफी सम्मान करते थे और यह चीज सभी ने देखी। रोड्स ने द रॉक को अपनी आत्मा देने से इंकार कर दिया। इसके बाद जॉन सीना ने कोडी पर हमला किया और खुद रॉक के साथ जुड़ गए। ट्रैविस स्कॉट, रॉक और सीना ने रोड्स की अधमरी हालत कर दी। WWE Elimination Chamber ऑफ एयर होने के बाद का अनदेखा वीडियो सामने आया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोडी रोड्स का इस धोखे के बाद दिल टूटा है और उन्हें सीना द्वारा उठाए गए कदम पर यकीन नहीं हो रहा है। बाद में कमेंट्री टीम के सदस्य माइकल कोल और और वेड बैरेट आए। दोनों ने रोड्स के प्रति चिंता जताई और उन्हें सहारा देते हुए अपने साथ बैकस्टेज ले गए।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में होगा जॉन सीना और कोडी रोड्स का मैच
मेंस Elimination Chamber मैच पर सभी की नज़र थी। इस मुकाबले के विजेता को WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलता। चैंबर मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, जॉन सीना, सीएम पंक, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया था। अंत में पंक और सीना बचे हुए थे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
सैथ रॉलिंस ने अचानक दखल देकर सीएम पंक पर स्टॉम्प लगाया। जॉन सीना ने फायदा उठाकर बेस्ट इन द वर्ल्ड को STF में लॉक किया। पंक फेडआउट हो गए और इसी के चलते सीना की जीत हुई। वो Elimination Chamber मैच जीतने के साथ अब कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर बन गए हैं। देखना होगा कि हील के रूप में सीना किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।