ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, कॉलिन मुनरो टॉप पर पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज, बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच हुई दो मैचों की सीरीज, अफ़ग़ानिस्तान-ज़िम्बाब्वे के बीच हुई दो मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं इंग्लैंड के बीच हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद हालिया आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम रैंकिंग में 126 अंकों के साथ पाकिस्तान पहले, 126 अंकों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 122 अंकों के साथ भारत तीसरे पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में काफी बदलाव हुए हैं और कॉलिन मुनरो तीन स्थान के फायदे से पहले स्थान पर और त्रिकोणीय सीरीज के मैन ऑफ़ द सीरीज ग्लेन मैक्सवेल पांच स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्टिन गप्टिल 6 स्थान के फायदे से पांचवें और मोहम्मद शहज़ाद दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बाबर आज़म और आरोन फिंच दो-दो स्थान के नुकसान से क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। एविन लेविस दो स्थान के नुकसान से सातवें, एलेक्स हेल्स एक स्थान के नुकसान से नौवें, हाशिम अमला तीन स्थान के नुकसान से 12वें और जो रूट पांच स्थान के नुकसान से 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली तीन स्थान के नुकसान से छठे और केएल राहुल दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से 17वें, शिखर धवन 14 स्थान के फायदे से 28वें, एमएस धोनी 34वें, सुरेश रैना 42वें और मनीष पांडे 50वें स्थान पर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन दो स्थान के फायदे से 15वें और डेविड मलान 127 स्थान के जबरदस्त फायदे से 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से फाफ डू प्लेसी चार स्थान के नुकसान से 18वें और जेपी डुमिनी चार स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार तीन स्थान के फायदे से 20वें और श्रीलंका के कुसल मेंडिस 66 स्थान के फायदे से 75वें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 799
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 786
4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 763
5 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
6 विराट कोहली भारत 741
7 एविन लेविस वेस्टइंडीज 734
8 केएल राहुल भारत 683
9 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 679
10 मोहम्मद शहज़ाद अफ़ग़ानिस्तान 653

Edited by Staff Editor