न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया और टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज से पहले नंबर एक पर थी, लेकिन सीरीज में हार के कारण अब दूसरे स्थान पर है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आज़म 11 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और कॉलिन मुनरो तीन स्थान के नुकसान के बाद अब चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है और इश सोढ़ी की जगह मिचेल सैंटनर चार स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। मिस्बाह-उल-हक के बाद बाबर आज़म टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने, वहीं डेनियल विटोरी, शेन बांड और इश सोढ़ी के बाद मिचेल सैंटनर टी20 गेंदबाजी में नंबर एक तक पहुंचने वाले चौथे कीवी गेंदबाज बने।
बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 6 स्थान के नुकसान से अब 13वें स्थान पर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद दो स्थान के फायदे से 25वें, कप्तान सरफ़राज़ अहमद 21 स्थान के फायदे से 55वें और फखर ज़मान 41 स्थान के जबरदस्त फायदे से 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में इश सोढ़ी दो स्थान के फायदे से तीसरे और टिम साउदी 17 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के इमाद वसीम 5 स्थान के नुकसान से सातवें, शादाब खान 28 स्थान के फायदे से 14वें, मोहम्मद आमिर 19 स्थान के फायदे से 27वें, रुम्मान रईस 33 स्थान के फायदे से 92वें, फहीम अशरफ 31 स्थान के फायदे से 102वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और टॉप 10 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की तरफ से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
टॉप 10 बल्लेबाज: