ICC टी20 गेंदबाजी रैंकिंग: युजवेंद्र चहल को 92 स्थानों का जबरदस्त फायदा, जसप्रीत बुमराह टॉप के नजदीक

आईसीसी ने लगातार चल रहे टी20 मैचों के बाद गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत-इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका सीरीज के अलावा डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट के प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को 29 अंकों का फायदा हुआ है और वो पहले स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर से सिर्फ 4 अंक पीछे हैं। टॉप 10 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने के कारण भारत के रविचन्द्रन अश्विन को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के काइल एबोट टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह बांग्लादेश के शकीब अल हसन 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में 6 विकेट लने वाले और तीन मैचों में 8 विकेट लेने के कारण उन्हें 92 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब 86वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा भारत से आशीष नेहरा दो स्थान के फायदे से 24वें, रविन्द्र जडेजा 30वें, अमित मिश्रा 65वें, भुवनेश्वर कुमार 83वें, हार्दिक पांड्या 92वें और अक्षर पटेल 97वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन 9 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा 11 स्थान के फायदे से 26वें और इंग्लैंड के मोइन अली 49 स्थान के जबरदस्त फायदे से 46वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद 35वें, बेन स्टोक्स 69वें, लियाम प्लंकेट 75वें और डेविड विली 79वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेविड वीजा 22वें और कगिसो रबाडा 33वें स्थान पर हैं। श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज़ 50वें स्थान पर हैं। एसोसिएट देशों में टॉप 10 में मौजूद अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान के अलावा अफ़ग़ानिस्तान के हमजा होटक 12वें, यूएई के मोहम्मद नवीद और अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी 13वें, नीदरलैंड्स के वैन डर गुगटेन 28वें, आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल 29वें, हांगकांग के नदीम अहमद एजाज़ खान क्रमशः 31वें और 32वें, स्कॉटलैंड के मार्क वॉट 37वें, यूएई के अहमद रज़ा 38वें, अफ़ग़ानिस्तान के दवलत ज़दरण 46वें और हांगकांग के तनवीर अफज़ल 49वें स्थान पर हैं। ओमान के बिलाल खान और स्कॉटलैंड के साफियान शरीफ 50वें स्थान पर हैं। टॉप 100 में इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान के शमिउल्लाह शेनवारी और हामिद हसन, आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन, बॉयड रैंकिन, मैक्स सोरेंसन, पॉल स्टर्लिंग, यूएई के अमजद जावेद और रोहन मुस्तफा, नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन, माइकल रिपन और पीटर सीलार और हांगकांग के हसीब अमजद मौजूद हैं। ऑल राउंडरों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं। भारत से युवराज सिंह 10वें स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर शकीब अल हसन, तीसरे स्थान पर शाहिद अफरीदी, चौथे स्थान पर मोहम्मद नबी, पांचवें स्थान पर ड्वेन ब्रावो, छठे स्थान पर मार्लन सैमुएल्स, सातवें स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज़, आठवें स्थान पर मोहम्मद हफीज और नौवें स्थान पर जेपी डुमिनी हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश प्वाइंट्स
1 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 768
2 जसप्रीत बुमराह भारत 764
3 सैमुएल बद्री वेस्टइंडीज 723
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 718
5 राशिद खान अफग़ानिस्तान 701
6 जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया 672
7 सुनील नारेन वेस्टइंडीज़ 653
8 रविचन्द्रन अश्विन भारत 644
9 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 643
10 शकीब अल हसन बांग्लादेश 636

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications