ICC टी20 रैंकिंग: केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पांड्या को जबरदस्त फायदा, हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई टॉप 10 बल्लेबाजों में पहुंचे 

Enter caption

भारत-ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान-आयरलैंड और ओमान में खेली गई चार देशों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में भारत अभी भी दूसरे स्थान पर है, लेकिन सीरीज हारने के कारण उन्हें दो अंकों का नुकसान हुआ, वहीं 2-0 से सीरीज जीतने के कारण ऑस्ट्रेलिया (120) दो अंकों के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अफगानिस्तान आठवें और आयरलैंड 17वें स्थान पर कायम है।

Enter caption

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत के केएल राहुल चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर रोहित शर्मा पांच स्थान के नुकसान से 12वें, शिखर धवन चार स्थान के नुकसान से 15वें, विराट कोहली दो स्थान के फायदे से 17वें, महेंद्र सिंह धोनी सात स्थान के फायदे से 56वें, दिनेश कार्तिक 98वें और ऋषभ पंत 99वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल दो स्थान के फायदे से तीसरे, आरोन फिंच एक स्थान के नुकसान से चौथे और डार्सी शॉर्ट आठ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने जबरदस्त छलांग लगाई और 31 स्थान के फायदे से सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा मोहम्मद नबी 12 स्थान के फायदे से 30वें और उस्मान घनी 25 स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन 10 स्थान के फायदे से 61वें और एंड्रू बैलबर्नी आठ स्थान के फायदे से 95वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं। भारत के कुलदीप यादव दो स्थान के नुकसान से चौथे, जसप्रीत बुमराह 12 स्थान के फायदे से 15वें, युजवेंद्र चहल दो स्थान के नुकसान से 19वें और क्रुणाल पांड्या 18 स्थान के जबरदस्त फायदे से 43वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा छठे, नाथन कुल्टर -नाइल 45वें और झाई रिचर्डसन पांच स्थान के फायदे से 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान दो स्थान के फायदे से 40वें और करीम जनत 11 स्थान के फायदे से 73वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पीटर चेस 20 स्थान के फायदे से 99वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पहले और उनके अलावा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर कायम हैं।

Enter caption

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 885

2 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 825

3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 815

4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 782

5 एविन लुईस वेस्टइंडीज 751

6 केएल राहुल भारत 726

7 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 718

8 डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया 715

9 फखर ज़मान पाकिस्तान 700

10 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 697

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 793

2 शादाब खान पाकिस्तान 720

3 इमाद वसीम पाकिस्तान 705

4 कुलदीप यादव भारत 728

5 आदिल राशिद इंग्लैंड 676

6 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 670

7 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 658

8 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 657

9 फहीम अशरफ पाकिस्तान 655

10 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 638

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now