ICC टी20 रैंकिंग: बाबर आज़म टॉप 10 बल्लेबाजों में पहुंचे, इमरान ताहिर के नुकसान से जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी में फायदा

पाकिस्तान-विश्व एकादश के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच हुए एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की बदौलत वेस्टइंडीज को तीन अंकों का फायदा हुआ और वह 120 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम चार अंकों के नुकसान के साथ दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है और अब उनके 119 अंक हैं। पाकिस्तान 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी टॉप पर मौजूदा हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा विश्व एकादश के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे पाकिस्तान के बाबर आज़म को हुआ है और वह 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से से अब छठे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के एविन लेविस ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और अब वह एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में केन विलियमसन एक स्थान के नुकसान से चौथे, जो रूट दो स्थान नुकसान से आठवें और फाफ डू प्लेसी दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के हैमिलटन मासाकाद्ज़ा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। टॉप 10 के बाहर हाशिम अमला तीन स्थान के फायदे से 12वें, क्रिस गेल चार स्थान और अहमद शहज़ाद नौ स्थान के फायदे से 22वें, शोएब मलिक चार स्थान के फायदे से 30वें और थिसारा परेरा 16 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में पाकिस्तान के इमाद वसीम 38 अंक गंवाने के बावजूद टॉप पर हैं। इमरान ताहिर एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं और इसी वजह से जसप्रीत बुमराह फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमुएल बद्री एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर और मुस्ताफिजुर रहमान एक स्थान के फायदे से अब पांचवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर लियम प्लंकेट 15 स्थान के फायदे से 23वें, आदिल राशिद 11 स्थान के फायदे से 28वें, कार्लोस ब्रैथवेट 17 स्थान के फायदे से 33वें, केसरिक विलियम्स 12 स्थान के फायदे से 61वें, शादाब खान 32 स्थान के जबरदस्त फायदे से 66वें, थिसारा परेरा 13 स्थान के फायदे से 79वें और मोर्ने मोर्कल 20 स्थान के फायदे से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और मार्लन सैमुएल्स एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गये हैं। टीम रैंकिंग:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 13 125
पाकिस्तान 20 121
वेस्टइंडीज 20 120
इंग्लैंड 17 119
भारत 20 116
दक्षिण अफ्रीका 18 110
ऑस्ट्रेलिया 13 110
श्रीलंका 21 93
अफ़ग़ानिस्तान 25 86
बांग्लादेश 15 78
टॉप 10 बल्लेबाज:
रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 826
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 787
3 एविन लेविस वेस्टइंडीज 780
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 745
5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 718
6 बाबर आज़म पाकिस्तान 713
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 690
8 जो रूट इंग्लैंड 683
9 मोहम्मद शहजाद अफ़ग़ानिस्तान 664
10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 657
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 इमाद वसीम पाकिस्तान 742
2 जसप्रीत बुमराह भारत 737
3 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 719
4 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 717
5 मुस्ताफिजुर रहमान वेस्टइंडीज 695
6 सैमुअल बद्री बांग्लादेश 694
7 जेम्स फ़ॉकनर ऑस्ट्रेलिया 688
8 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 676
9 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 648
10 रविचंद्रन अश्विन/ मोहम्मद नवीद भारत/यूएई 626