ICC टी20 रैंकिंग: केएल राहुल टॉप 10 में पहुंचे, रोहित शर्मा को बड़ा फायदा, विराट कोहली और बुमराह पहले स्थान से हटे

भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से हराया और टीम रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से अब दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान की टीम 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और भारत उनसे तीन अंक पीछे 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका को सीरीज हारने के कारण तीन अंकों का नुकसान हुआ और फ़िलहाल वह 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को सीरीज न खेलने के कारण 48 अंकों का जबरदस्त नुकसान हुआ है और वह पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच पहले और वेस्टइंडीज के एविन लेविस दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। सबसे बड़ा फायदा केएल राहुल को हुआ है और वह 23 स्थान के जबरदस्त फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। राहुल के टॉप 10 में आने से बाबर आज़म 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से रोहित शर्मा 6 स्थान के फायदे से 14वें, एमएस धोनी तीन स्थान के फायदे से 34वें और मनीष पांडे 18 स्थान के फायदे से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका से कुसल परेरा टॉप बल्लेबाज हैं और वह आठ स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उपुल थरंगा 36 स्थान के फायदे से 105वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह भी पहले स्थान से हट गए है और उनकी जगह इमाद वसीम टॉप पर पहुँच गए हैं। बुमराह दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं और राशिद खान दूसरे स्थान पर चले गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर भारत से युजवेंद्र चहल 14 स्थान के फायदे से 16वें, हार्दिक पांड्या 40 स्थान के फायदे से 39वें और कुलदीप यादव 48 स्थान के जबरदस्त फायदे से 64वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा दो स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और टॉप 10 में भारत और श्रीलंका से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 784
2 एविन लेविस वेस्टइंडीज 780
3 विराट कोहली भारत 776
4 केएल राहुल भारत 726
5 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 716
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 700
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 690
8 जो रूट इंग्लैंड 683
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 682
10 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 678
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 इमाद वसीम पाकिस्तान 718
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 717
3 जसप्रीत बुमराह भारत 702
4 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 694
5 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 691
6 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 676
7 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 667
8 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 661
9 जेम्स फ़ॉकनर ऑस्ट्रेलिया 661
10 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 656
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now