ICC टी20 रैंकिंग: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बरकरार, इश सोढ़ी टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। विराट कोहली बल्लेबाजों में और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में पहले स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन इनके अलावा टॉप 20 में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। बल्लेबाजों के टॉप 10 से कोई भी बाहर नहीं हुआ है, लेकिन मार्टिन गप्टिल ने नौवें स्थान पर रैंकिंग में वापसी की है। इसकी वजह से बाबर आज़म और मोहम्मद शहजाद एक-एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर गये हैं। टॉप 10 के बाहर भारत से रोहित शर्मा चार स्थान के फायदे से 21वें, केएल राहुल आठ स्थान के नुकसान से 28वें, एमएस धोनी पांच स्थान के फायदे से 37वें और शिखर धवन 26 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। मनीष पांडे टॉप 100 में लौट गए हैं और 98वें स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कॉलिन मुनरो चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और मुनरो के अलावा टॉप 50 में न्यूजीलैंड के कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं हैं। गेंदबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और इश सोढ़ी पांच स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर आ गये हैं। इसकी वजह से मोहम्मद नवीद टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। टॉप 10 के बाहर मिचेल सैंटनर एक स्थान के फायदे से 12वें और ट्रेंट बोल्ट 14 स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं। एडम मिल्न 15वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान के फायदे से 26वें, युजवेंद्र चहल 22 स्थान के जबरदस्त फायदे से 30वें, अक्षर पटेल 21 स्थान के फायदे से 62वें और हार्दिक पांड्या तीन स्थान के नुकसान से 79वें स्थान पर हैं। आशीष नेहरा ने अपना आखिरी मैच खेला और वो 35वें स्थान पर रहे। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली 10वें स्थान पर आ गये हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 824
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 784
3 एविन लेविस वेस्टइंडीज 780
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 716
5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 700
6 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 690
7 जो रूट इंग्लैंड 683
8 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 683
9 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 679
10 मोहम्मद शहजाद/बाबर आज़म अफ़ग़ानिस्तान/पाकिस्तान 664
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 जसप्रीत बुमराह भारत 724
2 इमाद वसीम पाकिस्तान 719
3 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 717
4 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 694
5 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 691
6 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 676
7 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 667
8 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 661
9 जेम्स फ़ॉकनर ऑस्ट्रेलिया 661
10 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 656
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now