ICC T20 Ranking - शैफाली वर्मा पहले स्थान पर पहुंची, इंग्लैंड की गेंदबाज को जबरदस्त फायदा

शैफाली वर्मा
शैफाली वर्मा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 290 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं इंग्लैंड (278) दूसरे, न्यूजीलैंड (271) तीसरे, भारत (266) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (247) पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड के अलावा बाकी सभी टीमों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रही शैफाली वर्मा ने 19 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई और पहले स्थान पर पहुंच गई। टॉप 10 में इसके अलावा भारत की तरफ से स्मृति मंधाना दो स्थान के नुकसान से छठे और जेमिमा रॉड्रिग्स दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की दीप्ति शर्मा 18 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की नताली शीवर चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू चार स्थान के फायदे से 14वें, इंग्लैंड की हीदर नाइट सात स्थान के फायदे से 15वें, बांग्लादेश की निगार सुल्ताना सात स्थान के फायदे से 26वें, न्यूजीलैंड की केटी मार्टिन सात स्थान के फायदे से 38वें, दक्षिण अफ्रीका की मरीज़ाने कैप चार स्थान के फायदे से 41वें और लौरा वोल्वार्ट 23 स्थान के फायदे से 44वें, पाकिस्तान की आलिया रियाज़ 24 स्थान के फायदे से 48वें और वेस्टइंडीज की शमैन कैम्पबेल आठ स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान से पांचवें, राधा यादव तीन स्थान के नुकसान से सातवें और पूनम यादव चार स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर शिखा पांडे 23 स्थान के फायदे से 22वें और राजेश्वरी गायकवाड़ 12 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड की एमेलिया केर दो स्थान के फायदे से चौथे और ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन दो स्थान के फायदे से छठे एवं जॉर्जिया वारेहम नौ स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की डायना बेग 34 स्थान के फायदे से 13वें और ऐमन अनवर 16 स्थान के फायदे से 67वें, श्रीलंका की शशिकला सिरिवर्धने सात स्थान के फायदे से 14वें, उदेशिका प्रबोधनी 18 स्थान के फायदे से 19वें और चमारी अट्टापट्टू चार स्थान के फायदे से 55वें, इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल पांच स्थान के फायदे से 17वें और साराह ग्लेन 55 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा

दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन निकर्क 12 स्थान के फायदे से 22वें, न्यूजीलैंड की हेली जेन्सेन 37 स्थान के फायदे से 28वें और एना पीटरसन 19 स्थान के फायदे से 55वें, वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद तीन स्थान के फायदे से 39वें और शकीरा सेलमन सात स्थान के फायदे से 46वें, ऑस्ट्रेलिया की निकाल कैरी 30 स्थान के फायदे से 71वें, थाईलैंड की रत्नापोर्न 10 स्थान के फायदे से 74वें और बांग्लादेश की ऋतू मोनी 18 स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन पहले स्थान पर हैं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 शैफाली वर्मा भारत 761

2 सूज़ी बेट्स न्यूज़ीलैंड 750

3 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 746

4 सोफी डिवाइन न्यूज़ीलैंड 742

5 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 708

6 स्मृति मंधाना भारत 701

7 एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया 689

8 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 661

9 जेमिमा रॉड्रिग्स भारत 658

10 नताली शीवर इंग्लैंड 636

टॉप 10 गेंदबाज

1 सोफी एक्लेस्टन इंग्लैंड 779

2 मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 753

3 शबनिम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 745

4 एमिलिया केर न्यूजीलैंड 740

5 दीप्ति शर्मा भारत 723

6 जेस जोनासन ऑस्ट्रेलिया 719

7 राधा यादव भारत 712

8 पूनम यादव भारत 704

9 एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 702

10 जॉर्जिया वारेहम ऑस्ट्रेलिया 671

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications