वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारत को ये मैच हारने के कारण टीम रैंकिंग में 3 अंकों का नुकसान हुआ है और अब वो 115 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज को मैच जीतने से 3 अंक मिले और वो अब भारत से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूज़ीलैंड अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार है। आने वाले दिनों में अभी कोई भी टी20 मैच नहीं खेला जाएगा।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं और उन्हें 5 अंकों का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के एविन लेविस ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया और वो रैंकिंग में सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। लेविस के टॉप 10 में आने से बांग्लादेश से सब्बीर रहमान 11वें स्थान पर चले गये हैं। भारत की तरफ से टी20 में नहीं खेलने के कारण केएल राहुल 17वें, रोहित शर्मा 20वें और सुरेश रैना 23वें स्थान पर खिसक गये हैं। धोनी 40वें और युवराज सिंह 44वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में इमाद वसीम टॉप पर बरक़रार हैं। भारत से जसप्रीत बुमराह दूसरे और रविचन्द्रन अश्विन 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप 30 गेंदबाजों में बुमराह और अश्विन के अलावा आशीष नेहरा (21वें) और रविन्द्र जडेजा (27वें) मौजूद हैं। नेहरा को न खेलने के कारण और जडेजा को खराब गेंदबाजी के कारण नुकसान हुआ।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरक़रार हैं। सुरेश रैना नहीं खेलने के कारण टॉप 10 से बाहर हो गए, वहीं युवराज सिंह पांचवें से छठे स्थान पर आ गये हैं।
टीम रैंकिंग: