ICC टी20 टीम रैंकिंग: भारत दूसरे स्थान पर बरक़रार, दक्षिण अफ्रीका को हुआ जबरदस्त नुकसान

भारत-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इन दो सीरीज के अलावा पिछले दिनों यूएई में डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट भी खेला गया था और उसके परिणामों का भी रैंकिंग पर असर पड़ा है। इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारत को 1 अंक का फायदा हुआ है और वो अब 124 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टी20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम अभी भी टॉप पर है और उनके 129 अंक हैं। 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज मौजूद है। श्रीलंका के खिलाफ 1-2 से टी20 सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 अंकों के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गई है। सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर था। श्रीलंका को चार अंकों का फायदा हुआ है, हालांकि वो अभी भी 98 अंकों के साथ आठवें स्थान पर ही है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज हारने के कारण एक अंक का नुकसान हुआ और वो अब 114 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट जीता और रैंकिंग में वो 84 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। ज्यादा मैच खेलने के कारण टी20 रैंकिंग में कुल 17 टीमें मौजूद हैं। स्कॉटलैंड 63 अंकों के साथ 11वें, ज़िम्बाब्वे 62 अंकों के साथ 12वें, नीदरलैंड्स 58 अंकों के साथ 13वें, हांगकांग 43 अंकों के साथ 14वें, आयरलैंड 41 अंकों के साथ 15वें, यूएई 39 अंकों के साथ 15वें और ओमान 39 अंकों के साथ 17वें स्थान पर है। एसोसिएट टीमों को सीमित ओवर क्रिकेट खेलने का काफी मौका मिल रहा और इसी कारण से रैंकिंग में इसका प्रभाव दिख रहा है। आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 और ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन चार मैचों के कारण रैंकिंग में असर पड़ सकता है, हालांकि न्यूजीलैंड के पहले स्थान को कोई खतरा नहीं है। श्रीलंका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का वाइटवॉश करती है तो उन्हें 6 अंकों का फायदा होगा और ऑस्ट्रेलिया सातवें स्थान पर आ जाएगी। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया तीनों मैच जीतती है तो वो तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अगर न्यूजीलैंड को हराया तो उनके पास भी फिर से तीसरे स्थान पर आने का मौका होगा। टॉप 10 टीम:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 24 129
भारत 31 124
वेस्टइंडीज 22 116
दक्षिण अफ्रीका 28 115
ऑस्ट्रेलिया 21 114
इंग्लैंड 26 114
पाकिस्तान 34 113
श्रीलंका 31 98
अफ़ग़ानिस्तान 34 84
बांग्लादेश 28 72
Edited by Staff Editor