आईसीसी ने अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की काफी मीटिंग हुई और उम्मीद के मुताबिक इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कोरोनावायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर काफी ज्यादा असर पड़ा है और उसी वजह से रद्द/स्थगित होने वाली सीरीज/टूर्नामेंट की लिस्ट में अब टी20 वर्ल्ड कप का नाम भी जुड़ गया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होगा, जिसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। 2021 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब अक्टूबर-नवंबर 2022 में होगा, जिसका फाइनल 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। इसके बाद 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसका फाइनल 26 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की प्रतिक्रिया
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला मौजूदा परिस्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य लोगों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा है। मनु साहनी ने यह भी कहा कि आईसीसी फैंस के लिए दो सुरक्षित और सफल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना चाहता है।
आईसीसी की आईबीसी बोर्ड ने इसके अलावा 2021 महिला वर्ल्ड कप को लेकर भी जानकारी दी है। उनकी तरफ से यह कहा गया है कि फिलहाल महिला वर्ल्ड कप का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार न्यूजीलैंड में होगा लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी।
गौरतलब है कि मार्च 2020 से कोरोनावायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय रुका हुआ था और 8 जुलाई को इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। फिलहाल सिर्फ इंग्लैंड में ही कुछ समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगी और वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है।
यह भी पढ़ें - टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट